अक्षय और फिल्म के निर्माताओं ने इस फिल्म पर अब घर बैठे ही काम करने का निर्णय लिया है और हाल ही में फिल्म के निर्माता निखिल अडवाणी ने इसकी कहानी अक्षय को विडियो कांफ्रेंस के ज़रिये सुबह 6 बजे सुनाई. इस बात की जानकारी खुद निखिल ने ही ट्वीट करके दि, उन्होंने लिखा "लॉकडाउन में अक्षय कुमार के लिए कुछ नहीं बदला, सुबह छह बजे उन्हें 'बेल बॉटम' की पटकथा सुनायी".
लॉकडाउन के कारण अब घर बैठ कर स्क्रिप्ट सुनने और काम की चर्चा करने का चलन बढ़ रहा है. जहाँ पहले इन सब के लिए टीम को मिलना पड़ता था अब ये सब घर पर ही करके सिर्फ शूटिंग के लिए लोग एक दुसरे से मिल रहे हैं. बता दें की रंजित तिवारी के निर्देशन में बनी बेल बॉटम सत्य घटनाओं पर आधारित है. फिल्म के निर्माता हैं वशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मधु भोजवानी व निखिल अडवाणी और ये २२ जनवरी 2021 को रिलीज़ होगी.