पलाश सेन ने फिर उठाया लीक से हटकर कदम, लाईकी पर जारी किया अपना ताज़ातरीन सिंगल

Saturday, May 30, 2020 10:18 IST
By Santa Banta News Network
पलाश का 'आई लाइक इट' बना इस शॉर्ट वीडियो प्‍लेटफार्म पर जारी होने जा रहा पहला ओरिजिनल 1-मिनट सॉन्‍ग

देश के सबसे प्रसिद्ध बैंड यूफोरिया के प्रमुख गायक डॉ पलाश सेन एक बार फिर अपने सुरीले स्‍वरों से श्रोताओं को मंत्रमुग्‍ध करने आ रहे हैं। लेकिन इस बार लीक से हटकर इस सॉन्‍ग को लॉन्‍च करने की अपनी योजना पर अमल करते हुए, पलाश ने इस नवीनतम गीत को शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऍप लाईकी पर जारी करने की घोषणा की है। सिंगापुर स्थित बिगो टैक्‍नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड की इस ग्‍लोबल ऍप लाईकी पर इस गाने को सिर्फ प्रमोट ही नहीं किया जाएगा बल्कि पूरा गाना ही इस प्‍लेटफार्म पर रिलीज़ करने की योजना है।

इस गीत में पलाश के बेटे किंशुक सेन के अलावा लाईकी इंफ्लुएंसर मिली लखमनी भी दिखायी देंगी। यह गीत एक कपल के इर्द-गिर्द मंडराता है जो एक-दूसरे से मिलने के लिए बेताब हैं। एक रोज़ किंशुक की प्रेमिका ने उसे अपने घर मिलने के लिए बुलाया और वह यह निमंत्रण पाकर चहक उठा। और यहीं से शुरू होता है मस्‍ती का सफर। लॉकडाउन के दौरान जब इस वीडियो को फिल्‍माया गया तो मिली ने दिल्‍ली में और किंशुक ने लॉस एंजेल्‍स में खुद अपने वीडियो शूट किए।

किंशुक ने 2017 में शॉर्ट फिल्‍म 'जिया जाए' के साथ अपने एक्टिंग सफर की शुरुआत की थी और फिल्‍म में शानदार अभिनय के लिए उन्‍हें सदर्न शॉर्ट अवार्ड्स, अटलांटा, जॉर्जिया में अग्रणी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता के पुरस्‍कार के लिए चुना गया। उनकी सह-अभिनेत्री मिली लखमनी शॉर्ट वीडियो ऍप लाईकी की लोकप्रिय इंफ्लुएंसर हैं। साथ ही, वे जानी-मानी नृत्‍यांगना और कोरियोग्राफर भी हैं।

इंडीपॉप म्‍युज़‍िक के दिग्‍गज कलाकारों में से एक पलाश सेन, गैर-फिल्‍मी संगीत के अग्रणी सितारे हैं। अब शॉर्ट वीडियो ऍप पर अपना सिंगल जारी कर उन्‍होंने एक बार फिर गानों को जारी करने के पुराने ढर्रे से अलग नई राह दिखायी है। पिछले कुछ दशकों में अपने लोकप्रिय गीतों धूम और मायेरी की धुनों से वे संगीत प्रेमियों के दिलों पर राज करते आए हैं। इससे पहले उनकी पेशकश 'सबको सुधारा' थी जो कि कोविड-19 के चलते पैदा हुई मौजूदा परिस्थितियों पर केंद्रित था।

पलाश जो कि पहली बार शॉर्ट वीडियो ऍप लाईकी पर आ रहे हैं, कहते हैं, ''मौजूदा पैंडेमिक और लॉकडाउन की वजह से हम सभी एक मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। लेकिन यह स्थिति हमें सामान्‍य से आगे निकलकर सोचने के लिए प्रेरित करती है और हमें संगीत के दीवानों तक नए तौर-तरीके से पहुंच बनाने की राह भी दिखाती है। 'आई लाइक इट' मेरी ऐसी ही एक पहल है जिसके जरिए हम दर्शकों के लिए मनोरंजन से भरपूर पेशकश कर रहे हैं।''

लॉन्‍च के बारे में अभिषेक दत्‍ता, हैड, लाईकी इंडिया ने कहा, ''इस बार लाईकी ने प्रमोशन प्‍लेटफार्म से आगे ले जाकर लॉन्‍च प्‍लेटफार्म की भूमिका में खुद को पेश किया है। हमें खुशी है कि हम एक भारतीय कलाकार के गाने को एक्‍सक्‍लुसिव रूप से जारी करने वाले पहले शॉर्ट वीडियो ऍप के तौर पर सामने आ रहे हैं।''

लाईकी इंफ्लुएंर्स और क्रिएटर्स भी ऍप पर #ILikeIt के साथ जुड़ सकते हैं। कम से कम तीन भाग्‍यशाली लोगों को, जो कि गाने के साथ अपने सर्वश्रेष्‍ठ वीडियो भी पोस्‍ट करेंगे, पलाश की तरफ से लाईकी पर एक सरप्राइज़ दिया जाएगा।

2017 में लॉन्‍च की गई लाईकी ने तेजी से लोकप्रियता के पायदान पर अपना ऊंचा मुकाम हासिल किया है और इसका श्रेय युवा दर्शकों को पसंद आने वाले इसके दिलचस्‍प कन्‍टेंट को जाता है। ऍप फिल्‍मों के अलावा कुछ स्‍वतंत्र तथा उभरते कलाकारों के सिंग्‍ल्‍स का भी प्रमोशन करती रही है और इस तरह उन्‍हें लाखों पहुँचने का लाभ देती रही है! पलाश का नया गीत आई लाइक इट इस ग्‍लोबल प्‍लेटफार्म, जो कि शॉर्ट वीडियो की दुनिया में अग्रणी है, की एक और महत्‍वपूर्ण उपलब्धि है!

पूरा गाना देखने के लिए यहां क्लिक करें
बॉलीवुड क्यूट कपल किआरा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बने ममी-पापा, बेटी होने की ख़ुशी फैन्स के साथ साँझा!

कुछ समय पहले मेट गाला 2025 में शानदार शुरुआत करते हुए, बॉलीवुड अभिनेत्री किआरा आडवाणी ने सबका ध्यान

Wednesday, July 16, 2025
रकुल प्रीत सिंह ने 'दे दे प्यार दे 2' के व्यस्त शूट शेड्यूल से हट कर- योग में लगाया ध्यान, तस्वीरें वायरल!

रकुल प्रीत सिंह बहुप्रतीक्षित सीक्वल 'दे दे प्यार दे 2' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रिपोर्ट्स के

Wednesday, July 16, 2025
बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी- जो आने वाले समय बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं!

इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी की जानकारी देने वाले हैं| जो आने वाले समय में ओटीटी और बड़े

Wednesday, July 16, 2025
वाणी कपूर स्टारर थ्रिलर ओटीटी डेब्यू 'मंडला मर्डर्स' का मजेदार ट्रेलर रिलीज़- नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर!

नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) अपनी बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर सीरीज़, मंडला मर्डर्स, 25 जुलाई

Wednesday, July 16, 2025
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से बस एक धड़क सॉंग रिलीज़!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 12 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया था और इसने इंटरनेट पर आते तहलका मचा दिया

Tuesday, July 15, 2025