चले गए सुशांत, आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' होगी 'ओटीटी 'पर रिलीज़, अधूरे रह गए ये 4 प्रोजेक्‍ट

Tuesday, June 16, 2020 12:24 IST
By Santa Banta News Network
सुशांत सिंह राजपूत का रविवार को निधन हो गया| सुशांत सिंह राजपूत को बॉलीवुड समेत, नेताओं, खिलाडियों सभी ने श्रद्धांजलि दी| सुशांत ने अपने करियर में कईं शानदार फिल्मे दी जिनमें 'एम. एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी', 'केदारनाथ ' और 'छिछोरे' जैसी फिल्मों में भी काम किया और सभी के लिए उन्हें खूब सराहना मिली |

सुशांत सिंह राजपूत की पिछली कुछ फिल्मे ऐसी भी हैं जिन्हें वो अधूरी छोड़ गए हैं जिनमे पहला नंबर है दिल बेचारा का | यह फिल्म 2012 में आई जॉन ग्रीन के नावेल पर बनी हॉलीवुड फिल्म ' द फाल्ट इन आवर स्टार्स' का हिंदी रीमेक होगी| 'दिल बेचारा' बनकर तेयार हैं और जल्द ही ये फिल्म आपको किसी ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगी |

राइफल मैन-यह फिल्‍म 1962, इंडिया-चाइना वॉर के हीरो राइफलमैन जसवंत सिंह पर बननी है| जसवत सिंह युद्ध में अपने दो साथी जवानों के शहीद होने के बाद 72 घंटे तक अकेले चीनी सेना की एक टुकड़ी से लड़ने वाले महावीर चक्र जसवंत सिंह के जीवन पर आधारित है जिनका किरदार सुशांत निभाने वाले थे| फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ इसका एक टीज़र भी रिलीज़ हो चुका था मगर अब इसके भविष्य को लेकर कुछ भी साफ़ नहीं है |

'इमरजेंस' ये एक साइंस-फिक्शन फिल्म थी. | जो कि चार साइंटिस्ट्स के बारे में है जो दुनिया को बचाने के लिए एक पैंडेमिक से लड़ रहे हैं| फिल्‍ममेकर आनंद गांधी इसकी स्क्रिप्‍ट पर 5 साल से काम कर रहे थे | स्क्रिप्ट पर काम करने के दौरान ही उन्होंने इसमें काम करने के लिए सुशांत को अप्रोच किया था और माना जा रहा था कि सुशांत ये फिल्म करने को तैयार भी थे|

सुशांत सिंह राजपूत एक एपिसोड सीरीज़ भी करने वाले थे| यह बायोग्राफिकल सीरीज है, जिसमें वो चाणक्य से लेकर रबिंद्रनाथ टैगोर और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम आदि के किरदार निभाने वाले थे|

इसके अलावा सुशांत मशहूर फिल्ममेकर शेखर कपूर के साथ एक फिल्म पर काम कर रहे थे. इसका नाम 'पानी' था. ये फिल्म उस स्थिति पर बनी थी जब धरती पर पानी खत्म खत्म होने की कगार पर है| इस प्रोजेक्ट के लिए बहुत सारी तैयारियां, रिसर्च और रिहर्सल्स भी हुईं थी| लेकिन बाद में प्रोडक्शन कंपनी यशराज फिल्म्स ने इस प्रोजेक्ट से हाथ पीछे खींच लिया और फिल्म लटक गई| बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद शेखर कपूर ने बेहद भावुक ट्वीट किया. उन्‍होंने लिखा, '' कई बार तुम मेरे कंधे पर सिर रखकर रोया करते थे. मैं तुम्‍हारी हालत जानता था, काश मैं तुम्‍हारी परेशानी के दौर में तुमसे बात कर लेता.'
बॉलीवुड क्यूट कपल किआरा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बने ममी-पापा, बेटी होने की ख़ुशी फैन्स के साथ साँझा!

कुछ समय पहले मेट गाला 2025 में शानदार शुरुआत करते हुए, बॉलीवुड अभिनेत्री किआरा आडवाणी ने सबका ध्यान

Wednesday, July 16, 2025
रकुल प्रीत सिंह ने 'दे दे प्यार दे 2' के व्यस्त शूट शेड्यूल से हट कर- योग में लगाया ध्यान, तस्वीरें वायरल!

रकुल प्रीत सिंह बहुप्रतीक्षित सीक्वल 'दे दे प्यार दे 2' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रिपोर्ट्स के

Wednesday, July 16, 2025
बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी- जो आने वाले समय बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं!

इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी की जानकारी देने वाले हैं| जो आने वाले समय में ओटीटी और बड़े

Wednesday, July 16, 2025
वाणी कपूर स्टारर थ्रिलर ओटीटी डेब्यू 'मंडला मर्डर्स' का मजेदार ट्रेलर रिलीज़- नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर!

नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) अपनी बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर सीरीज़, मंडला मर्डर्स, 25 जुलाई

Wednesday, July 16, 2025
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से बस एक धड़क सॉंग रिलीज़!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 12 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया था और इसने इंटरनेट पर आते तहलका मचा दिया

Tuesday, July 15, 2025