सुशांत सिंह राजपूत की पिछली कुछ फिल्मे ऐसी भी हैं जिन्हें वो अधूरी छोड़ गए हैं जिनमे पहला नंबर है दिल बेचारा का | यह फिल्म 2012 में आई जॉन ग्रीन के नावेल पर बनी हॉलीवुड फिल्म ' द फाल्ट इन आवर स्टार्स' का हिंदी रीमेक होगी| 'दिल बेचारा' बनकर तेयार हैं और जल्द ही ये फिल्म आपको किसी ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगी |
राइफल मैन-यह फिल्म 1962, इंडिया-चाइना वॉर के हीरो राइफलमैन जसवंत सिंह पर बननी है| जसवत सिंह युद्ध में अपने दो साथी जवानों के शहीद होने के बाद 72 घंटे तक अकेले चीनी सेना की एक टुकड़ी से लड़ने वाले महावीर चक्र जसवंत सिंह के जीवन पर आधारित है जिनका किरदार सुशांत निभाने वाले थे| फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ इसका एक टीज़र भी रिलीज़ हो चुका था मगर अब इसके भविष्य को लेकर कुछ भी साफ़ नहीं है |
'इमरजेंस' ये एक साइंस-फिक्शन फिल्म थी. | जो कि चार साइंटिस्ट्स के बारे में है जो दुनिया को बचाने के लिए एक पैंडेमिक से लड़ रहे हैं| फिल्ममेकर आनंद गांधी इसकी स्क्रिप्ट पर 5 साल से काम कर रहे थे | स्क्रिप्ट पर काम करने के दौरान ही उन्होंने इसमें काम करने के लिए सुशांत को अप्रोच किया था और माना जा रहा था कि सुशांत ये फिल्म करने को तैयार भी थे|
सुशांत सिंह राजपूत एक एपिसोड सीरीज़ भी करने वाले थे| यह बायोग्राफिकल सीरीज है, जिसमें वो चाणक्य से लेकर रबिंद्रनाथ टैगोर और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम आदि के किरदार निभाने वाले थे|
इसके अलावा सुशांत मशहूर फिल्ममेकर शेखर कपूर के साथ एक फिल्म पर काम कर रहे थे. इसका नाम 'पानी' था. ये फिल्म उस स्थिति पर बनी थी जब धरती पर पानी खत्म खत्म होने की कगार पर है| इस प्रोजेक्ट के लिए बहुत सारी तैयारियां, रिसर्च और रिहर्सल्स भी हुईं थी| लेकिन बाद में प्रोडक्शन कंपनी यशराज फिल्म्स ने इस प्रोजेक्ट से हाथ पीछे खींच लिया और फिल्म लटक गई| बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद शेखर कपूर ने बेहद भावुक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, '' कई बार तुम मेरे कंधे पर सिर रखकर रोया करते थे. मैं तुम्हारी हालत जानता था, काश मैं तुम्हारी परेशानी के दौर में तुमसे बात कर लेता.'