अभिनव कश्यप ने सोशल मीडिया पर कहा कि - ''मेरा हिंदी सिनेमा का अनुभव भी अलग नहीं है, मैं खुद भी शोषण और बुलिंग का शिकार हुआ हूँ। आज से दस साल पहले दबंग पार्ट 2 से मुझे इसलिए हटा दिया गया था कि क्योंकि अरबाज खान ने सोहेल खान से हाथ मिला लिया था और उनका पूरा परिवार बुलिंग के जरिए मेरे करियर को खत्म करना चाहता था। अरबाज़ खान ने मेरे अगले प्रोजेक्ट जो कि श्री अष्टिविनियाक फिल्म्स के साथ था उसमें साजिश की, उन्होंने मिस्टर राज मेहता को मेरे साथ फिल्म बनाने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी| मुझे 'श्री अष्टविनायक फिल्म्स' को साइनिंग अमाउंट वापस करना पड़ा और वायाकॉम पिक्चर्स में चला गया जहाँ उन्होंने फिर दोबारा वही किया। इस बार मुझे दबाने वाले केवल सोहेल खान थे और उन्होंने वायाकॉम के सीईओ विक्रम मल्होत्रा को धमकाया और मेरे सारे प्रोजेक्ट्स को खत्म कर दिया गया और मुझे 7 करोड़ का साइनिंग अमाउंट वापस करना पड़ा, वो भी 90 लाख ब्याज के साथ। इसके बाद रिलायंस एंटरटेनमेंट ने मुझे बचाया और फिल्म 'बेशर्म' के लिए अलग से साझेदारी दी।"
आगे अभिनव ने अपनी पोस्ट में कहा कि "अगले कुछ सालों तक उन्होंने, मेरे सभी प्रोजेक्ट्स को नुकसान पहुंचाया और मुझे जान से मारने की धमकी दी गई साथ ही मेरे घर के महिला सदस्यों को बलात्कार की धमकी दी गई थी। मैं जब 2017 में पुलिस के पास गया एफआईआर दर्ज कराने के लिए, तो उन्होंने शिकायत दर्ज करने से से मना कर दिया, लेकिन उन्होंनेएक non-cognizable शिकायत दर्ज कर ली।
अभिनव ने आगे लिखा: 'मुझे उम्मीद है कि पीड़ित कलाकार और क्रिएटिव आर्टिस्ट मेरे इस पोस्ट को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर साझा करेंगे। देखिये अभिनव द्वारा शेयर किया गया पोस्ट -
बॉम्बेटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार सलमान के भाई अरबाज खान ने भी अभिनव के द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि ''हम उनके खिलाफ एक सख्त ऐक्शन लेंगे, अरबाज ने आगे ये भी कहा कि अभिनव अपने पुराने बयान से बिलकुल उल्टा बोल रहे हैं। अरबाज ने पुरानी बात याद दिलाते हुए उनके पुराने इंटरव्यूज का जिक्र भी किया है, ये इंटरव्यूज 'दबंग 2 ' घोषणा के समय के थे।
बॉम्बेटाइम्स से साथ वार्तालाप के समय सलमान के पिता 'सलीम खान' ने भी अभिनव कश्यप के आरोपों का जवाब अपने अंदाज में दिया है, उन्होंने कहा, '' जी हां, हमने ही सब खराब किया है । आप पहले उनकी फिल्में देखिए फिर हम बात करते हैं, सलीम ने यह भी कहा, उन्होंने अपनी पोस्ट में मेरा नाम डाला है ना , उन्हें शायद मेरे पिताजी का नाम याद नहीं होगा, उनका नाम है राशिद खान है, उनका नाम भी डाल देना चाहिए था, मैं उनकी खबरों को सुनकर अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता।
अभिनेता सुशांत के सुसाइड करने के बाद बॉलीवुड सेलिब्रेटी सोशल मीडिया पर किए गए अपने पोस्ट जे जरिये, आज कल खूब सुर्ख़ियों में चल रहे हैं, हिंदी सिनेमा जगत में आज कल आए दिन लोगों को कुछ ना कुछ न्य सुनने को मिलता है, जो लोगों को हैरान कर देने वाला होता है।