अमिताभ बच्चन ने साझा की मज़ेदार तस्वीर, लिखा 'ज़िन्दगी आइसक्रीम है'

Wednesday, June 17, 2020 17:34 IST
By Santa Banta News Network
अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के उन कलाकारों में से हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। फिल्मों से लेकर अपनी निजी जिंदगी की झलकियों को अपने प्रशंसकों संग साझा करने के साथ ही वह इस मंच पर कई बार कुछ प्रेरक बातें भी बताते नजर आते हैं। अमिताभ ने हाल ही में एक ऐसी ही मज़ेदार तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा कीं, जिसमें उन्हें हाथ में एक गर्म पेय को थामे देखा जा सकता है।

तस्वीर के साथ कैप्शन में वह लिखते हैं, "Life be that icecream in a cone or that stirred warm drink .. consume it before it melts or gets cold ..!" | इसके पिघलने या ठंडा होने से पहले इसका सेवन कर लीजिए|



अभी कुछ ही दिनों पहले अमिताभ और आयुष्मान की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हुई है| इस फिल्म को दर्शको द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है|

इससे पहले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर पर उन्होंने शोक जताते हुए एक पोस्ट भी लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ऐसी क्या चीज या किस तरह की मानसिकता होती है, जो इंसान को आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर कर देती है, यह एक रहस्य ही है।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा था कि इतना सब कुछ हासिल करने के बाद अपनी जिंदगी को खत्म करना स्वीकार्य नहीं है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत रविवार सुबह मुंबई के बांद्रा में स्थित अपने घर में फांसी के फंदे से लटकते हुए मृत पाए गए थे।
'धड़क 2' ट्रेलर: सिद्धांत और तृप्ति स्टारर कहानी जोड़ने जा रही है रोमांटिक ड्रामा में नया अध्याय!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ हो गया है, और इसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। सिद्धांत चतुर्वेदी और

Saturday, July 12, 2025
अजय देवगन स्टारर 'सन ऑफ सरदार 2' का एक्शन, इमोशन और कन्फ्यूजन से भरपूर मजेदार ट्रेलर रिलीज़!

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन ने 'औरों में कहां दम था' में अपनी भूमिका से लाखों फैन्स को अपना दीवाना बना लिया

Friday, July 11, 2025
आदित्य रॉय कपूर ने ऐर्ब्न्ब के शांत प्रवास के दौरान रोमांस की अफवाहों को हवा दी!

आदित्य रॉय कपूर के सपनों भरे गेटअवे के अंदर: तस्वीरें, प्रशंसकों की प्रतिक्रियाएँ और एक रहस्यमयी हाथ

Thursday, July 10, 2025
हेल्लो, दोस्तों! स्पंजबॉब बड़े पर्दे पर आ रहा है!

पैरामाउंट एनिमेशन और निकलोडियन मूवीज़ ने डोमेन एंटरटेनमेंट और एमआरसी के सहयोग से आगामी द स्पंजबॉब मूवी

Thursday, July 10, 2025
जब आइकॉन्स ट्यून इन करें: क्यों अचानक हर कोई भारत के पहले एआई रॉक बैंड, त्रिलोक के बारे में बात कर रहा है!

विजय देवरकोंडा, भुवन बाम, अपारशक्ति खुराना, वामिका गब्बी और अन्य कलाकार 'त्रिलोक' के साथ जोश में हैं - भारत का

Thursday, July 10, 2025