लाइकी ने डिजिटल टैलेन्ट पेजेंट मिस लाइकी 2020 के लिए अग्रणी ब्रैंड्स के साथ मिलाया हाथ

Friday, June 26, 2020 14:58 IST
By Santa Banta News Network
सिंगापुर स्थित बिगो टैक्‍नौलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के अग्रणी शॉर्ट वीडियो प्‍लेटफार्म लाइकी ने अपने मंच से जुड़ी महिला क्रिएटर्स के लिए एक अनूठा डिजिटल टैलेन्‍ट पेजेंट - मिस लाइकी 2020 लॉन्‍च करने की घोषणा की है। इसके तहत्, क्रिएटर्स को अलग-अलग चरणों में प्रतिस्‍पर्धा में उतरना होगा और इनके आधार पर पेजेन्‍ट की खिताबी विजेता का चयन किया जाएगा। मिस लाइकी 2020 के इस सफर में जाने माने ब्‍यूटी एवं कॉस्‍मेटिक्‍स निर्माता शुगर कॉस्‍मेटिक्‍स स्‍पेशल पार्टनर तथा लोकप्रिय रेडियो नेटवर्क बिग एफएम मीडिया पार्टनर के तौर पर जुड़ चुके हैं।

शुगर कॉस्‍मेटिक्‍स इस पेजेंट को ऐसे आयोजन के तौर पर देखते हैं जो युवा प्रतिभाशाली महिलाओं को अपने कौशल प्रदर्शित करने तथा इसके जरिए प्रसिद्धि हासिल करने के बराबरी के अवसर उपलब्‍ध करा रहा है। शुगर कॉस्‍मेटिक्‍स की कन्‍टेंट मार्केटिंग प्रमुख रेशा जैन ने कहा, ''हमने इस इवेंट के लिए लाइकी के साथ नाता जोड़ा है क्‍योंकि इसका थीम हमारी उस प्रोडक्‍ट रेंज से मेल खाता है जो आज के दौर की मजबूत, आत्‍मनिर्भर महिलाओं के लिए है। मिस लाइकी 2020 मनोरंजन के क्षेत्र में महिलाओं के सशक्तिकरण का समर्थन करता है और इस गठबंधन के जरिए हम सभी महिलाओं तक यही संदेश पहुंचाना चाहते हैं कि वे अपने आप पर यकीन रखें और वे जैसी हैं अपनी उन खूबियों पर गर्व करना सीखें। शुगर कॉस्‍मेटिक्‍स ने अपनी शुरुआत से ही इस सिद्धांत में यकीन रखा है और यही वजह है कि हमने ऐसे मेकअप प्रोडक्‍ट्स पेश किए हैं जो अलग-अलग प्रकार के स्किनटोन और स्किनटाइप के अनुरूप हैं। हम लाइकी सरीखे ग्‍लोबल प्‍लेटफार्म की इस नवीनतम पहल का हिस्‍सा बनकर खुशी महसूस कर रहे हैं।''

मिस लाइकी 2020 के मीडिया पार्टनर की भूमिका में रेडियो स्‍टेशन बिग एफएम भी देशभर के 38 शहरों में अपने रेडियो तथा अन्‍य डिजिटल चैनलों के माध्‍यम से इस इवेंट को प्रचारित कर रहा है। श्री सुनील कुमारन, कंट्री प्रमुख - प्रोडक्‍ट, मार्केटिंग एवं थिंक बिग, बिग एफएम ने कहा, ''यह पहला मौका है जबकि बिग एफएम ने किसी कन्‍टेंट आधारित ऍप के साथ करार किया है और हम लाइकी की इस नई पेशकश - मिस लाइकी 2020 के लिए उनके साथ भागीदारी करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं। हाइपर लोकल रीच रखने वाले ब्रैंड के रूप में, हमारी सिनर्जी लाइकी के साथ पूरी तरह से मेल खाती है और यह हमें युवाओं के बीच पहुंच का लाभ दिलाएगी। हमेंआशा है कि हम भविष्‍य में भी ब्रैंड के साथ गठबंधन जारी रखेंगे।''

मिस लाइकी 2020 से जुड़ने वाले इन ब्रैंड्स के बारे में लाइकी इंडिया प्रमुख अभिषेक दत्‍ता ने कहा, ''हम अपनी तरह के इस अनूठे डिजिटल टैलेंट पेजेंट को सहयोग देने के लिए अपने सभी प्रायोजकों के आभारी हैं। हमें पूरा यकीन है कि यह इवेंट भारी सफलता हासिल करेगा और इसकी बदौलत हमारी कुछ महिला क्रिएटर्स को प्रसिद्धि हासिल करने तथा नाम कमाने का अवसर मिलेगा।''

मिस लाइकी 2020 के साथ शुगर कॉस्‍मेटिक्‍स और बिग एफएम के अलावा यूसी ब्राउज़र भी डिजिटल पार्टनर के तौर पर जुड़ चुका है। दिव्‍या खोसला कुमार, शक्ति अरोड़ा, मोनालीसा, अनुष्‍का सेन तथा तान्‍या शर्मा जैसी जानी-मानी हस्तियां मिस लाइकी 2020 इवेंट की फाइनलिस्‍ट्स तथा उनके आधार पर विजेताओं के चुनाव में अहम् भूमिका निभाएंगी।
छावा ट्रेलर: छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में दुश्मनों को खदेड़ते नज़र आए विक्की कौशल!

बहुप्रतीक्षित ऐतिहासिक महाकाव्य छावा ने दर्शकों का उत्साह बढ़ाना जारी रखा है, कुछ समय पहले इसके निर्माताओं ने अक्षय

Thursday, January 23, 2025
फरमान हैदर, यानी दिग्विजय, ने स्टार प्लस के शो पॉकेट में आसमान के बारे में शेयर किए कुछ अहम राज़!

स्टार प्लस ने एक बार फिर अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए भावनात्मक रूप से दमदार और दिल को छू लेने वाले कंटेंट के

Wednesday, January 22, 2025
जयपुर में सिंगा की धमाकेदार एंट्री: संगीत, जादू और यादों से भरी रात!

जयपुर में उत्साह की लहर दौड़ गई जब फैंस अपने पसंदीदा सुपरस्टार सिंगा को देखने के लिए बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। यह जीवंत

Wednesday, January 22, 2025
'मधनिया' पोस्टर ने डेलबर आर्या की अब तक की सबसे प्रमुख परफॉर्मेंस का किया खुलासा, नव बाजवा के साथ!

बहुत ही प्रतीक्षित पंजाबी फिल्म 'मधनिया' ने अब तक के सबसे रोमांचक सिनेमाई अनुभव का संकेत दिया है, और हाल ही में

Wednesday, January 22, 2025
सैफ अली खान अटैक मामला: अभिनेता को 21 जनवरी के दिन अस्पताल मिलेगी छुट्टी!

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान, जिन्होंने हाल ही में अपने बांद्रा स्थित आवास पर डकैती के प्रयास के दौरान चाकू से कई बार

Tuesday, January 21, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT