भारत और चीन की सेनाओं के बीच गलवान घाटी में चल रहे तनाव के कारण बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान, अद्वैत चंदन निर्देशित अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' की शूटिंग नहीं करेगें। 'दैनिक भास्कर' की एक रिपोर्ट के अनुसार निर्देशित ने अब फिल्म की शूटिंग को कारगिल में करने का निर्णय लिया है।
आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' की शूटिंग चंडीगढ़ में चल रही थी, परन्तु कोरोना महामारी के कारण मार्च में लॉकडाउन लग जाने से शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ा था। अब खबर यह आ रही है कि बाकि बची शूटिंग को कारगिल में किया जाएगा। इसमें आमिर के साथ करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं।
आमिर खान की आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्डा', हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक है। उनके फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री के साथ इंतज़ार कर रहे हैं। आमिर आखरी बार बड़े पर्दे पर विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित फिल्म 'ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान' में नजर आए थे, इस फिल्म में उनके अभिनय की लोगों ने खूब सराहना की थी।
Wednesday, July 08, 2020 13:23 IST