युवा दिलों की धड़कन, बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है, उनकी अगली फिल्म की घोषणा हो चुकी है| अभिनेता का जल्द ही तेलगु सुपरहिट फिल्म "हिट" के हिंदी रीमेक में एक दमदार रोल देखने को मिलेगा| इस फिल्म का तेलूगु में डायरेक्शन सैलेश कोलानू ने किया था और हिंदी रीमेक को भी वही डायरेक्ट करेंगे| फिलहाल फिल्म प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है और अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि अगले साल तक रिलीज़ भी हो जाएगी|
राजकुमार राव इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुक लग रहे हैं| डेली हंट की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा है, "ये काफी इंट्रेस्टिंग स्टोरी है जो आजकल के माहौल के बारे में आपको जागरूक करती है| एक एक्टर होने के नाते मै हमेशा कुछ ऐसे ही किरदार की तलाश में रहता हूँ जिसे मैंने आज तक एक्सप्लोर न किया हो| 'हिट' मुझे ऐसा करने का मौका देगी क्योंकि जब मैंने इस फिल्म को देखा, मैंने तुरंत ही इस मूवी के लिए हाँ करदी|" यह फिल्म तेलूगु की सुपरहिट मूवीज़ में से एक है और अब उम्मीद है की इसका हिंदी रीमेक भी दर्शकों को खूब पसंद आयेगा, हालाँकि इसमें अभिनेत्री कौन होंगी इसकी घोषणा होनी बाकि है|
आपको बता दें की इस साल के अंत तक फिल्म निर्देशक हार्दिक मेहता की फिल्म "रूही-अफ्ज़ाना" में राजकुमार राव जान्ह्वी कपूर के साथ मुख्य अभिनय करते नज़र आयेंगे, तो दूसरी तरफ फिल्म "लूडो" में अभिनेता का साथ देते अभिषेक बच्चन, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख़ और सान्या मल्होत्रा नज़र आने वाले हैं|

Thursday, July 16, 2020 17:26 IST