अगर बात करें उनके बॉलीवुड में बतौर अभिनेत्री काम मिलने की तो उनके पहली फिल्म "दम लगा के हईशा" थी जो की 2015 में रिलीज़ हुई थी| फिल्म में आयुष्मान खुराना उनका साथ देते दिखे, हालांकि फिल्म ने रिलीज़ के बाद अच्छा कारोबार किया और उनके अभिनय को खूब सराहा भी गया| पर देखने के बाद सभी को आयुष्मान का किरदार तो याद रहा, पर भूमि को लोग भूल ही गए। लेकिन भूमि हार मान कर बैठने वालों में से नहीं थीं। फिर कुछ समय बाद अभिनेत्री ने अपने बॉडी ट्रांसफरमेशन की तस्वीरें साझा कर पुरे सोशल मीडिया पर तहलका ही मचा दिया, किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था के ये "दम लगा के हाइशा" वाली अभिनेत्री हैं और यहां से भूमि का फ़िल्मी सफर शुरू हुआ।
अब भूमि को बॉलीवुड में कदम रखे 5 साल हो चुके हैं जिसमे वह "शुभ मंगल सावधान" और "टॉयलेट- एक प्रेम कथा" जैसी सुपरहिट मूवीज़ में शानदार प्रदर्शन कर कई लोगों का दिल जीत चुकी हैं| अगर भूमि के फ्रंट की बात हो तो उन्की अगली फिल्म "दुर्गावती" है जो की एक साउथ की थ्रिलर-ड्रामा फिल्म 'भागमती" का रीमेक है| इस फिल्म का निर्देशन अशोक जी ने किया है और इसे 4 सितंबर 2020 को बड़े परदे पद देखा जाएगा|