जानिए बर्थडे गर्ल भूमि पड्नेकर से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें

Saturday, July 18, 2020 13:05 IST
By Santa Banta News Network
बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पड्नेकर का जन्म 18 जुलाई 1989 के दिन एक मराठी-हरियाणवी परिवार में, सपनो का शहर मुंबई में हुआ था| अभिनेत्री ने अपनी पढ़ाई आर्या विद्या मंदिर, जुहू से पूरी की| उन्होंने बचपन में ही एक्ट्रेस बनने का ख़्वाब देख रखा था और इसीलिए जब वह 15 साल की थी तब उनके माता - पिता ने उनका दाखिला एक एक्टिंग स्कूल में करवा दिया पर भूमि के ख़राब उपस्थिति के कारण उन्हें वहां से निष्कासित कर दिया गया| बस फिर करीबन डेढ़ साल बाद उन्हें 'यश राज फिल्म्स' में बतौर अस्सिटेंट फिल्म निर्देशक काम मिला|

अगर बात करें उनके बॉलीवुड में बतौर अभिनेत्री काम मिलने की तो उनके पहली फिल्म "दम लगा के हईशा" थी जो की 2015 में रिलीज़ हुई थी| फिल्म में आयुष्मान खुराना उनका साथ देते दिखे, हालांकि फिल्म ने रिलीज़ के बाद अच्छा कारोबार किया और उनके अभिनय को खूब सराहा भी गया| पर देखने के बाद सभी को आयुष्मान का किरदार तो याद रहा, पर भूमि को लोग भूल ही गए। लेकिन भूमि हार मान कर बैठने वालों में से नहीं थीं। फिर कुछ समय बाद अभिनेत्री ने अपने बॉडी ट्रांसफरमेशन की तस्वीरें साझा कर पुरे सोशल मीडिया पर तहलका ही मचा दिया, किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था के ये "दम लगा के हाइशा" वाली अभिनेत्री हैं और यहां से भूमि का फ़िल्मी सफर शुरू हुआ।

अब भूमि को बॉलीवुड में कदम रखे 5 साल हो चुके हैं जिसमे वह "शुभ मंगल सावधान" और "टॉयलेट- एक प्रेम कथा" जैसी सुपरहिट मूवीज़ में शानदार प्रदर्शन कर कई लोगों का दिल जीत चुकी हैं| अगर भूमि के फ्रंट की बात हो तो उन्की अगली फिल्म "दुर्गावती" है जो की एक साउथ की थ्रिलर-ड्रामा फिल्म 'भागमती" का रीमेक है| इस फिल्म का निर्देशन अशोक जी ने किया है और इसे 4 सितंबर 2020 को बड़े परदे पद देखा जाएगा|
आसिम, रजत, रुबीना और अभिषेक मल्हान अमेज़न एमएक्स प्लेयर के बैटलग्राउंड में लास्ट राउंड के लिए रेडी!

युद्ध का मैदान तैयार है, और योद्धा आ चुके हैं| अमेज़न एमएक्स प्लेयर की नवीनतम पेशकश बैटलग्राउंड पर शिखर धवन के

Tuesday, April 01, 2025
सौरब बेदी का फिटनेस मंत्र 'मुझे ऋतिक रोशन सर जैसी बॉडी चाहिए'!

टेलीविज़न के दिल की धड़कन सोराब बेदी, जिन्होंने पहली बार चांद जलने लगा में अपनी उल्लेखनीय शुरुआत से दर्शकों को

Tuesday, April 01, 2025
स्टार प्लस के शो 'उड़ने की आशा' के सचिन उर्फ कंवर ढिल्लों ने किए बड़े खुलासे, आने वाले ट्विस्ट के बारे में की खुलकर बात!

स्टार प्लस के शो 'उड़ने की आशा' के लेटेस्ट प्रोमो ने फैंस को पूरी तरह से चौंका दिया है! जब दर्शकों को लगने लगा था कि सचिन

Tuesday, April 01, 2025
पलक तिवारी ने एक मजेदार जिम मोमेंट में खुद को 'सबसे भारी भारोत्तोलक' घोषित किया!

बॉलीवुड अभिनेत्री पलक तिवारी ने हाल ही में प्रशंसकों को हंसाया, जब उन्होंने जिम में एक किलोग्राम के छोटे डंबल के साथ

Monday, March 31, 2025
अमेज़न एमएक्स प्लेयर की फर्स्ट कॉपी टीम के कलाकारों ने रमज़ान के दौरान मोहम्मद अली रोड को रोशन किया!

रमज़ान का पवित्र महीना एकजुटता, जश्न और ज़ाहिर सी बात है कि लजीज व्यंजनों का पर्याय है। इस जश्न में शामिल होकर

Monday, March 31, 2025