कौन डरा रहा है कंगना को? घर के बाहर गोली चलने कि आवाज़ से दहशत में परिवार

Monday, August 03, 2020 13:26 IST
By Santa Banta News Network
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत लॉकडॉउन के दिनों से अपने कुल्लू वाले घर में परिवार सहित रह रहीं हैं, और स्वर्गीय बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही कंगना बॉलीवुड के नेपो गैंग के खिलाफ लगातार शिकंजा कसे जा रहीं हैं। इसी बीच बीते शुक्रवार उनके घर के बाहर गोली चलने की आवाज़ आई जिससे उनका परिवार सदमे मै है।

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार कंगना ने इस घटना का स्पष्टीकरण देते हुए अपने बयान में कहा, "रात के करीब 11:30 बजे में अपने कमरे में सो रही थी। अचानक मुझे पटाखों जैसी आवाज़ आई जिसपर मैंने कुछ ध्यान नहीं दिया, पर कुछ क्षणों बाद फिर से वही आवाज़ आई तो मैं सतर्क हो गई क्योंकि अब मुझे लग रहा था के किसी ने बंदूक चलाई है पर में इस सोच में थी कि फिलहाल मनाली में कोई आतंकी संगठन का हमला नहीं हुआ है तो फिर आखिर ये आवाज़ कैसे आ सकती है। तब मैंने अपने सिक्युरिटी गार्ड को तुरंत बुलाकर इस वारदात के बारे में पूछा तब उसने कयास लगाया की आस-पास किसी बच्चे ने पटाखा जलाया होगा। पर मेरा शक गहरा था कि ये ज़रूर बंदूक की आवाज़ है, तब मै और मेरे 4 साथी आस पास के इलाके की तफ्तीश करने निकल गए लेकिन कहीं भी कोई ना मिलने पर हमने तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी|"

उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि किसी ने स्थानीय लोगों को पैसों से खरीद कर ऐसा करने को कहा होगा क्योंकि यहाँ पर लोगों में इतनी गरीबी है कि कोई भी उन्हें 7-8 हज़ार रूपए देकर ऐसा काम करवा सकता है| अब लोग मुझसे कह रहे हैं कि मेरे दुशमन मुंबई में मेरी ज़िन्दगी बर्बाद कर देंगे, पर मुझे लगता है मुंबई में ही नहीं यहाँ भी लोग मुझे चैन से जीने नहीं देंगे| क्या इस देश में ख़ुलेआम गुंडागर्दी चल रही है? शायद ऐसे ही सुशांत को भी डराया-धमकाया गया होगा, पर मै इन सब बातों से डर कर सवाल उठाना बंद नहीं करुँगी|"

बता दें कि सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस वहाँ पहुच कर घटना स्थल का मुआवना करने लगी पर वह भी इससे जुड़े किसी इन्सान या सुराग को खोज पाने में असफल रही, लेकिन पुलिस अफसरों की टीम अब भी वहाँ से गुज़रने वाली सभी गाड़ियों व आने-जाने वाले लोगों की तलाशी में लगी हुई है|
परम सुंदरी: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर स्टारर रोमांटिक कॉमेडी अगस्त में रिलीज़ के लिए तैयार!

बॉलीवुड की साल की सबसे बहुप्रतीक्षित प्रेम कहानियों में से एक के लिए तैयार हो जाइए! सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर पहली

Monday, July 14, 2025
एटली की ग्रैंड स्पेक्टैकल 'एए22 एक्स ए6' में अल्लू अर्जुन निभाएंगे चार भूमिकाएँ: भारतीय सिनेमा में एक क्रांतिकारी बदलाव!

तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपने करियर की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना पर काम शुरू करने वाले हैं

Monday, July 14, 2025
राजकुमार राव इन दिग्गजों से प्रेरणा लेने की यादें ताज़ा करते हैं!

इस पीढ़ी के सबसे होनहार अभिनेताओं में से एक, राजकुमार राव, फिल्मफेयर के प्रधान संपादक जितेश पिल्लई द्वारा होस्ट किए

Monday, July 14, 2025
'धड़क 2' ट्रेलर: सिद्धांत और तृप्ति स्टारर कहानी जोड़ने जा रही है रोमांटिक ड्रामा में नया अध्याय!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ हो गया है, और इसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। सिद्धांत चतुर्वेदी और

Saturday, July 12, 2025
अजय देवगन स्टारर 'सन ऑफ सरदार 2' का एक्शन, इमोशन और कन्फ्यूजन से भरपूर मजेदार ट्रेलर रिलीज़!

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन ने 'औरों में कहां दम था' में अपनी भूमिका से लाखों फैन्स को अपना दीवाना बना लिया

Friday, July 11, 2025