शाहरुख़ खान ने आनंद राय की 'ज़ीरो' के बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रहने के बाद से कोई नयी फिल्म साइन नहीं की है| उनके फैन्स पिछले डेढ़ साल से भी ज़्यादा समय से उनकी आगामी फिल्म के ऐलान का इंतज़ार कर रहे हैं मगर उनके हाथ अब तक कुछ लगा है तो सिर्फ अफवाहें| लेकिन अब एक ऐसी बात सुनने में आ रही है जो की बादशाह खान के फैन्स की उत्सुकता सातवें आसमान पर ले जाएगी|
जी हाँ, बॉलीवुड के गलियारों से उडती - उडती खबर ये आ रही है की शाहरुख़ खान की अगली फिल्म यशराज बैनर तले बनने वाली है जो की एक दमदार एक्शन फ-थ्रिलर होगी| साथ ही इस फिल्म में 'ओम शान्ति ओम', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'हैप्पी न्यू इयर' जैसी ब्लाकबस्टर फिल्मों के बाद शाहरुख़ - दीपिका की जोड़ी फिर एक बार इस फिल्म में नज़र आ सकती है जिसका निर्देशन करेंगे सिद्धार्थ आनंद |
शाहरुख़ - दीपिका की जोड़ी की स्क्रीन पर फिर वापसी होने से ज़्यादा अगर कोई चीज़ फैन्स को इस प्रोजेक्ट के लिए उत्सुक कर रही है तो वो है इसका टाइटल 'पठान' जिसे सुन कर ही ऐसा लगता है की ये फिल्म ज़बरदस्त होने वाली है | हालांकि इस प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा के लिए हमें 15 अगस्त का इंतज़ार करना पड़ेगा |
बता दें की इसके अलावा शाहरुख़ खान के राजकुमार हिरानी की अगली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में भी काम करने की भी ख़बरें आ चुकी हैं जिसे लेकर भी फैन्स काफी उत्सुक हैं| चर्चा है की इस अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग इस साल अक्टूबर से शुरू हो सकती है|

Saturday, August 08, 2020 14:34 IST