संजय दत्त ने स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि, "मुझे अपनी तबियत ठीक नहीं लगी इसी लिए मैंने कोरोना टेस्ट करवाया है जिसकी रिपोर्ट नेगिटिव आई है। कुछ दिनों तक में लीलावती अस्पताल के स्टाफ की देख-रेख में रहूंगा उसके बाद मुझे छुट्टी दे दी जाएगी। आप लोगों की दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद , कृपया आप भी अपना ध्यान रखें और घर पर ही रहें "। खबरों के अनुसार अभिनेता के सैंपल आरटी पीसीआर टेस्टिंग के लिए लिए गए थे, संजू बाबा को इस समय अस्पताल के आईसीयू वार्ड में डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है। देखिये स्टोरी -
अगर संजू बाबा के फ़िल्मी प्रोजेक्ट की बात की जाए तो उनको आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर फिल्म 'पानीपत' में अर्जुन कपूर के साथ देखा गया था। आने वाले समय में वह 'सड़क 2, शमशेरा, भुज दी प्राइड ऑफ़ इंडिया, केजीएफ 2 ,पृथ्वीराज और तोरबाज जैसी बड़े प्रोजेक्ट की फिल्मों में अपने चाहने वालों एंटरटने करते नजर आएगें, लॉकडाउन के चलते उनकी फिल्मों की शूटिंग बंद पड़ी है। संजय के फैंस उनकी आने वाली सभी फिल्मों के रिलीज़ होने का बड़ी उत्सुकता से इंतज़ार कर रहे हैं।