अगर आपको याद हो कि 8 अगस्त को संजय सांस लेने में तकलीफ होने के कारण मुंबई के लीलावती अस्पताल में डॉक्टर्स की देख-रेख में रखा गया था। यहाँ पर उनका कोविड-19 टेस्ट किया गया था जिसकी रिपोर्ट नेगिटिव आई थी| हाल ही में संजय ने एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि वह कुछ समय के लिए काम से ब्रेक ले रहे हैं|
हाल ही में मिली खबरों के अनुसार पता चला है कि संजय दत्त लंग कैंसर से जूझ रहे हैं | मंगलवार को उनके कैंसर पीड़ित होने की जानकारी सामने आई, इस खबर से अभिनेता के फैंस काफी दुखी नज़र आ रहे हैं| इस समय हर कोई संजय के जल्द ठीक होने की हर कोई दुआ कर रहा है, वहीं संजय दत्त के फ़िल्मी प्रोजेक्ट की बात करें तो उनके हाथ फिलहाल कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं| इनके द्वारा अभिनेता के उपर बॉलीवुड के 500 करोड़ से ज्यादा रूपए दाव पर लगे हुए हैं, आइए जानते हैं संजय की आगामी फिल्मों के बारे में |
केजीएफ चैप्टर 2 - फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' इस समय सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियाँ बटोर रही है, कुछ समय पहले ही इस फिल्म से संजय दत्त का अधीर लुक रिलीज़ किया गया था| अभिनेता ने अपने 61वें बर्थ डे पर फिल्म से अपना लुक लोगों के साथ साझा किया था| इसमें संजय दत्त के अलावा यश और रवीना टंडन जैसे सितारे भी दर्शकों का मनोरंजन करते नज़र आने वाले हैं| अभी इसकी शूटिंग भी पूरी नही हो पाई है|
शमशेरा - इस फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा कर रहे हैं, जिसमें संजय दत्त के अलावा रणबीर कपूर, वाणी और रोनित रॉय भी अहम भूमिकाओं में नज़र आने वाले हैं| इसकी घोषणा 2018 में की गई थी परन्तु इसकी रिलीज़ डेट को लेकर अभी कोई डिटेल सामने नहीं आई है| हालांकि फिल्म की शूटिंग पाई है, इसका 150 करोड़ रुपया संजय की तबियत खराब होने के कारण दाव पर लगा है|
पृथ्वीराज - फिल्म पृथ्वीराज में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं, इसके द्वारा मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर हिंदी सिनेमा में अपना डेब्यू कर रही है| फिल्म में संजय दत्त का बहुत ही अहम किरदार होने वाला है, इसका निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है| कोरोना की वजह से फिल्म की शूटिंग को अनिश्चित काल के लिए रोक दिया गया है और संजय की एकदम से तबियत खराब होने के कारण फिल्म का भविष्य संकट में है |
तोरबाज़ - फिल्म तोरबाज़ नेटफिलिक्स पर रिलीज़ की जाएगी परन्तु अभी इसकी डेट कन्फर्म नही हो पाई है| इस फिल्म में संजय के अलावा नरगिस फाखरी और राहुल बोस भी अहम रोल में नज़र आने वाले हैं| कुछ समय पहले ही इसका फर्स्ट लुक जारी किया गया था, इसकी शूटिंग कोरोना महामारी के कारण रोक दी गई है और अब अभिनेता संजय दत्त के बीमार हो जाने के कारण इसका 35 करोड़ दांव पर लग गया है|
हाल ही में मिली खबरों के अनुसार फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे संजय दत्त अपने इलाज के लिए अमेरिका जा सकते हैं| हालांकि इस मामले में संजय दत्त की तरफ से कोई बयान नहीं आया है और उनका परिवार कल इस बारे में घोषणा कर सकता है|
10 अगस्त को अस्पताल से वापस लौटने के बाद से ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि, "दोस्तों, मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए मैं शॉर्ट ब्रेक ले रहा हूँ और मैं चाहता हूं कि मेरे चाहने वाले परेशान न हों| आप लोगों के प्यार और दुआओं के साथ, मैं बहुत जल्दी स्वस्थ होकर फिर से वापिस लौटूंगा| इस समय हर कोई अभिनेता के लिए भगवान से प्रार्थनाएँ कर रहा है|