संजय दत्त की फिल्मों का भविष्य खतरे में? बॉलीवुड के इतने करोड़ लगे हैं दांव पर!

Thursday, August 13, 2020 18:09 IST
By Santa Banta News Network
साल 2020 भारतीय सिनेमा के लिए एक बुरे सपने जैसा साबित हो रहा है, अब तक सिनेमा के कई सितारे इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। यह साल आए दिन कोई न कोई बुरी खबर ले कर आ रहा है, अब खबर ये आ रही है कि बॉलीवुड के मुन्ना भाई यानि संजय दत्त लंग कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से संक्रमित हो गए हैं| इस खबर के सामने आते ही हर कोई उनके लिए भगवान से दुआएं और प्रार्थनाएँ कर रहा है|

अगर आपको याद हो कि 8 अगस्त को संजय सांस लेने में तकलीफ होने के कारण मुंबई के लीलावती अस्पताल में डॉक्टर्स की देख-रेख में रखा गया था। यहाँ पर उनका कोविड-19 टेस्ट किया गया था जिसकी रिपोर्ट नेगिटिव आई थी| हाल ही में संजय ने एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि वह कुछ समय के लिए काम से ब्रेक ले रहे हैं|

हाल ही में मिली खबरों के अनुसार पता चला है कि संजय दत्त लंग कैंसर से जूझ रहे हैं | मंगलवार को उनके कैंसर पीड़ित होने की जानकारी सामने आई, इस खबर से अभिनेता के फैंस काफी दुखी नज़र आ रहे हैं| इस समय हर कोई संजय के जल्द ठीक होने की हर कोई दुआ कर रहा है, वहीं संजय दत्त के फ़िल्मी प्रोजेक्ट की बात करें तो उनके हाथ फिलहाल कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं| इनके द्वारा अभिनेता के उपर बॉलीवुड के 500 करोड़ से ज्यादा रूपए दाव पर लगे हुए हैं, आइए जानते हैं संजय की आगामी फिल्मों के बारे में |

केजीएफ चैप्टर 2 - फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' इस समय सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियाँ बटोर रही है, कुछ समय पहले ही इस फिल्म से संजय दत्त का अधीर लुक रिलीज़ किया गया था| अभिनेता ने अपने 61वें बर्थ डे पर फिल्म से अपना लुक लोगों के साथ साझा किया था| इसमें संजय दत्त के अलावा यश और रवीना टंडन जैसे सितारे भी दर्शकों का मनोरंजन करते नज़र आने वाले हैं| अभी इसकी शूटिंग भी पूरी नही हो पाई है|

शमशेरा - इस फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा कर रहे हैं, जिसमें संजय दत्त के अलावा रणबीर कपूर, वाणी और रोनित रॉय भी अहम भूमिकाओं में नज़र आने वाले हैं| इसकी घोषणा 2018 में की गई थी परन्तु इसकी रिलीज़ डेट को लेकर अभी कोई डिटेल सामने नहीं आई है| हालांकि फिल्म की शूटिंग पाई है, इसका 150 करोड़ रुपया संजय की तबियत खराब होने के कारण दाव पर लगा है|

पृथ्वीराज - फिल्म पृथ्वीराज में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं, इसके द्वारा मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर हिंदी सिनेमा में अपना डेब्यू कर रही है| फिल्म में संजय दत्त का बहुत ही अहम किरदार होने वाला है, इसका निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है| कोरोना की वजह से फिल्म की शूटिंग को अनिश्चित काल के लिए रोक दिया गया है और संजय की एकदम से तबियत खराब होने के कारण फिल्म का भविष्य संकट में है |

तोरबाज़ - फिल्म तोरबाज़ नेटफिलिक्स पर रिलीज़ की जाएगी परन्तु अभी इसकी डेट कन्फर्म नही हो पाई है| इस फिल्म में संजय के अलावा नरगिस फाखरी और राहुल बोस भी अहम रोल में नज़र आने वाले हैं| कुछ समय पहले ही इसका फर्स्ट लुक जारी किया गया था, इसकी शूटिंग कोरोना महामारी के कारण रोक दी गई है और अब अभिनेता संजय दत्त के बीमार हो जाने के कारण इसका 35 करोड़ दांव पर लग गया है|

हाल ही में मिली खबरों के अनुसार फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे संजय दत्त अपने इलाज के लिए अमेरिका जा सकते हैं| हालांकि इस मामले में संजय दत्त की तरफ से कोई बयान नहीं आया है और उनका परिवार कल इस बारे में घोषणा कर सकता है|

10 अगस्त को अस्पताल से वापस लौटने के बाद से ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि, "दोस्तों, मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए मैं शॉर्ट ब्रेक ले रहा हूँ और मैं चाहता हूं कि मेरे चाहने वाले परेशान न हों| आप लोगों के प्यार और दुआओं के साथ, मैं बहुत जल्दी स्वस्थ होकर फिर से वापिस लौटूंगा| इस समय हर कोई अभिनेता के लिए भगवान से प्रार्थनाएँ कर रहा है|
एलोन मस्क की मां के साथ सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करती दिखी जैकलीन!

हिंदी सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज़ ने न केवल अपनी सुंदरता से बल्कि अपने ऑन-स्क्रीन प्रदर्शनों

Tuesday, April 22, 2025
पुलकित और इसाबेल की जोड़ी बड़े पर्दे पर रोमांटिक धमाका करने के लिए तैयार, मजेदार टीजर रिलीज़!

पुलकित सम्राट जिन्होंने फिल्म 'तैश' में अपने अभिनय कौशल से लोगों को दीवाना बना लिया था, वह अब अपनी अगली फिल्म

Tuesday, April 22, 2025
समंदर के पास अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करके नेहा शर्मा ने बढ़ाया सोश्ल मीडिया का तापमान!

हिंदी सिनेमा की युवा खुबसूरत अदाकारा नेहा शर्मा फिल्म 'तान्हाजी' से काफी लोकप्रियता हांसिल कर चुकी हैं| अभिनेत्री

Monday, April 21, 2025
सस्पेंस और थ्रिल से भरी रानी मुखर्जी स्टारर 'मर्दानी 3' की रिलीज़ डेट जारी!

फिल्म 'मर्दानी' और 'मर्दानी 2' से सबको हैरान करने के बाद रानी मुखर्जी अब इस कहानी का तीसरा भाग 'मर्दानी 3' लेकर

Monday, April 21, 2025
रुबीना और असीम के झगड़े से लेकर लवकेश कटारिया के मेंटर टेकओवर तक, 'बैटलग्राउंड' शो ने हर तरफ से वायरल!

एक सप्ताह बीत गया, घर में अराजकता का माहौल था और बैटलग्राउंड पीछे हटने को तैयार नहीं था। इस सप्ताह बैटलग्राउंड

Tuesday, April 15, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT