पूरे स्टाफ को निकलकर इस तरह सुशांत को कंट्रोल में रखती थी रिया

Saturday, August 22, 2020 18:05 IST
By Santa Banta News Network
अगर आपको याद हो सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में बिहार पुलिस कुछ समय मुंबई जाकर जाँच करने गई थी, जहाँ पर बिहार पुलिस के कुछ ऑफिसर को क्वारंटाइन कर दिया गया था। हाल ही में एक न्यूज चैनल ने सुशांत के घर के दो पूर्व स्टाफ मेंबर्स से बात करते हुए रिया के आने के बाद सुशांत के जीवन में आए बदलावों के बारे में जानकारी प्राप्त की थी| इस जानकारी ने एक बार फिर अभिनेता की मौत को शक के दायरे में लाकर खड़ा कर दिया है|

स्टाफ के दोनों पूर्व सदस्यों ने बताया कि रिया चक्रवर्ती के आने के बाद बॉलीवुड अभिनेता सुशांत की जिंदगी काफी बदलाव आ गया था। उन्होंने बताया कि पहले वे काफी उत्साही रहते थे और काम को लेकर भी काफी एक्टिव नज़र आते थे| परन्तु रिया के आने के बाद उनकी जिंदगी में बहुत ज्यादा बदलाव आ गया था और वह काफी बीमार भी रहने लगे थे| धीरे-धीरे अभिनेता को काम मिलना काम हो गया था और रिया उनको अपने नियंत्रित में रखने लगी थी|

हाल ही में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सुशांत के पूर्व कुक अशोक कुमार ने बताया कि, ' मैंने साल 2016 से सितंबर 2019 के बीच सुशांत के घर बतौर कुक काम किया है। 2019 के सितंबर महीने में मैं अपने घर नेपाल चला गया था, उसके बाद जब वापिस आया तो सुशांत सर और रिया यूरोप ट्रिप पर गए हुए थे। उस समय मुझे हाउस मैनेजर सेमिल मिरिंडा ने बताया कि रिया के कहने पर मुझे नौकरी से हटा दिया गया है, लेकिन मैंने इस बारे में सुशांत और रिया के आने के बाद कोई बात नहीं की थी"

अशोक ने आगे बताया कि जब तक मैं वहां था तब तक कभी ऐसा नहीं लगा कि सुशांत डिप्रेशन में थे। एक बार वह चेकअप के लिए हॉस्पिटल गए थे तो उस समय पता चला था कि उनको डेंगू है। अगर डिप्रेशन में थे तो अब तक ये बात क्यों छुपाई गई, उनके परिवार वालों को किसी को नहीं पता इस बारे की वह डिप्रेशन का शिकार थे| उनकी इन बातों से साफ हो जाता है कि स्टाफ तक को नही पता था कि वह डिप्रेशन में थे|

अशोक को हटाने के बाद एक बॉडीगार्ड और एक अकाउंटेंट को भी हटा दिया गया था उसके बाद तीनों ने इस बारे में बात की थी कि ऐसा क्या हुआ कि पुराने स्टाफ को हटाया जा रहा है। सुशांत ने कभी किसी ओल्ड स्टाफ को नहीं हटाया था, पहले भी बहुत लोग चले जाते थे, परन्तु वह अपनी मर्जी से छोड़कर जाते थे। सुशांत ने खुद कभी भी अपनी मर्जी से स्टाफ को नहीं निकाला था|

सुशांत के कुछ अन्य सदस्य ने भी पत्रकारों से बताया कि, 'जब हमने वहां काम शुरू किया तब वो पूरी तरह ठीक था, अभिनेता का रुटीन फिक्स था। परन्तु उनकी जिंदगी में रिया के आने के बाद धीरे-धीरे स्टाफ चेंज होने लगा और उनमें बदलाव महसूस होने लगा। रिया ने आते ही घर से लेकर ऑफिस तक कई लोगों को बदल दिया था|

रिया के बारे में भी पूर्व स्टाफ मेंबर ने बताया कि उनका व्यवहार बिल्कुल सही नहीं था, उनके आने के बाद सब कुछ उल्टा हो रहा था| सुशांत सर पहले जैसे नहीं रहे थे, घर और ऑफिस का स्टाफ बदल दिया गया और ये सब रिया के कहने पर ही हो रहा था|

इस बात का तो आज सभी को पता है कि सुशांत के घर पर रिया के दोस्त और भाई अक्सर पार्टियां मनाते नज़र आते थे। पहले सुशांत की बहन भी आती थीं, लेकिन रिया के आने के बाद उन्होंने आना बंद कर दिया था, और बाद में सिर्फ रिया के परिवार वाले आने लगे थे। सुशांत के फैन्स का कहना है कि वह कमजोर दिल के नहीं थे, उनके पास किसी चीज की कमी नहीं थी और वह सुसाइड करने की सोच भी नही सकते|
आसिम, रजत, रुबीना और अभिषेक मल्हान अमेज़न एमएक्स प्लेयर के बैटलग्राउंड में लास्ट राउंड के लिए रेडी!

युद्ध का मैदान तैयार है, और योद्धा आ चुके हैं| अमेज़न एमएक्स प्लेयर की नवीनतम पेशकश बैटलग्राउंड पर शिखर धवन के

Tuesday, April 01, 2025
सौरब बेदी का फिटनेस मंत्र 'मुझे ऋतिक रोशन सर जैसी बॉडी चाहिए'!

टेलीविज़न के दिल की धड़कन सोराब बेदी, जिन्होंने पहली बार चांद जलने लगा में अपनी उल्लेखनीय शुरुआत से दर्शकों को

Tuesday, April 01, 2025
स्टार प्लस के शो 'उड़ने की आशा' के सचिन उर्फ कंवर ढिल्लों ने किए बड़े खुलासे, आने वाले ट्विस्ट के बारे में की खुलकर बात!

स्टार प्लस के शो 'उड़ने की आशा' के लेटेस्ट प्रोमो ने फैंस को पूरी तरह से चौंका दिया है! जब दर्शकों को लगने लगा था कि सचिन

Tuesday, April 01, 2025
पलक तिवारी ने एक मजेदार जिम मोमेंट में खुद को 'सबसे भारी भारोत्तोलक' घोषित किया!

बॉलीवुड अभिनेत्री पलक तिवारी ने हाल ही में प्रशंसकों को हंसाया, जब उन्होंने जिम में एक किलोग्राम के छोटे डंबल के साथ

Monday, March 31, 2025
अमेज़न एमएक्स प्लेयर की फर्स्ट कॉपी टीम के कलाकारों ने रमज़ान के दौरान मोहम्मद अली रोड को रोशन किया!

रमज़ान का पवित्र महीना एकजुटता, जश्न और ज़ाहिर सी बात है कि लजीज व्यंजनों का पर्याय है। इस जश्न में शामिल होकर

Monday, March 31, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT