बीते कुछ दिनों से सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों एवं साथियों की विभिन्न व्हाट्सएप चैट लोगों के सामने आ रहे हैं और चौकाने वाले खुलासे कर रहे हैं| ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार अब सुशांत की बहन प्रियंका का चैट सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है, जिससे यह साफ़ हो रहा है कि सुशांत के परिवार को उनके मानसिक स्थिति के बारे में पूरी जानकारी थी|
दरअसल यह बातचीत 8 जून की है, जिस समय रिया चक्रबोर्ती सुशांत के घर पर मौजूद थी| इस चैट में दिवंगत अभिनेता सुबह करीब 10 बजे प्रियंका से बात कर रहे थे, जिसमे प्रियंका उन्हें एक हफ्ते के लिए "लिब्रिय्म" नामक दवाई और उसके बाद "नेक्सिटो (10 एम.जी)" लेने को कह रही हैं|
इसके अलावा प्रियंका ने यह भी कहा कि सुशांत को हर वक़्त "लोनाज़ेप" दवाई साथ रखनी चाहिए, ताकि वह अचानक हुए घबराहट पर काबू पा सके| इन बातों के प्रतिक्रिया में सुशांत ने कहा कि इन दवाइयों को आसानी से नहीं खरीदा जा सकता है, क्योंकि इनके लिए डॉक्टर द्वारा लिखित पर्ची होना अनिवार्य है, प्रियंका ने डॉक्टर की पर्ची की व्यवस्था कर दी|
अब आपको दवाई की जानकारी देते हैं, लिब्रिय्म दवाई का उपयोग चिंता, अनिद्रा, और शराब या अन्य नशीली चीज़ों से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है|
नेक्सिटो (10 मिलीग्राम) टैबलेट डिप्रेशन, चिंता, घबराहट विकार और जुनूनी-बाध्यकारी विकार जैसे अन्य मानसिक स्वास्थ्य स्थितियों का इलाज करने के लिए निर्धारित है।
लोनाज़ेप टैबलेट एक प्रिस्क्रिप्शन दवा है जिसका उपयोग मिर्गी (दौरे), घबराहट और चिंता विकार के इलाज के लिए किया जाता है। यह हमारे मस्तिष्क को शांत करने में मदद करता है।