बता दें कि बीते बुधवार शाम 7 बजे, सुशांत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करवाया और कई बयान दिए, उन्होंने कहा:
1. सुशांत सिंह राजपूत 2019 तक पूरी तरह ठीक थे तथा उन्होंने कभी भी किसी प्रकार के तनाव या डिप्रेशन की शिकायत नहीं की अथवा कभी भी कोई दवाई नहीं ली| सुशांत के जीवन में जब रिया आई तबसे वह कुछ उदास और परेशान से रहने लगे थे| रिया चक्रबोर्ती ने पूरी ज़िम्मेदारी के साथ सुशांत की मानसिक स्थिति बिगड़ दी|
2. सुशांत सिंह राजपूत की निजी जिंदगी पर आधारित फिल्म, किताब या सीरियल बनाने से पहले लोगों को उनके पिता केके सिंह से अनुमति लेनी होगी| पिता के अनुसार, वह पहले फिल्म या किताब की पूरी स्क्रिप्ट पढ़ेंगे और तभी काम आगे बढ़ाने की इजाज़त देंगे| यदि कोई उनके इस बात का उल्लंघन करेगा तब उस पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी|
3. सुशांत का परिवार उनसे बहुत प्यार करता था और करता रहेगा, तो किसीको इस परिवार पर सवाल उठाने का कोई हक नहीं है|
4. विकास सिंह ने यह भी बताया की सुशांत की मौत के बाद 16 जून के दिन मुंबई पुलिस ने उनके परिजनों से मराठी में लिखित कागज़ात पर ज़बरन साइन करवाया, जिसमे लिखा था की सुशांत की मौत स्युसाइड करने के कारण हुई है जिसके बारे में उन्हें बिलकुल अंदाज़ा नहीं था|
अंत में यही कहेंगे कि हम सभी को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन की गुत्थी जल्द ही सुलझने का इंतज़ार रहेगा| इसके अलावा फिल्म इंडस्ट्री को दिए उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता और इसीके चलते उन्हें अगले साल आयोजित किये जाने वाले 'इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में 'दादासाहेब फाल्के' पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा|