दरअसल कुछ समय पहले खबर आई थी कि लक्ष्मी बम के निर्माता चाहते हैं कि फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाए| इसके पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि फिल्म अक्षय कुमार के जन्मदिन पर 9 सितंबर को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी| हाल ही में मिली खबरों के अनुसार सुनने में आ रहा था की फिल्म को डिज्नी + हॉटस्टार पर लोगों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा|
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म को इसी साल बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया जाना था परन्तु कोरोना महामारी के फैल जाने की वजह से अब इसको डिज्नी + हॉटस्टार पर ही रिलीज़ किया जाएगा जिसे निर्माताओं ने नकार दिया है | इस फिल्म की शूटिंग के कुछ सीन अभी पूरे नही हुए हैं, कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म' बेल बोटम' की शूटिंग पूरी करने के बाद 'लक्ष्मी बम' की अधूरी शूटिंग को पूरा करेगें जिसके बाद तय समय पर नवम्बर में फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ही रिलीज़ होगी|
अक्षय कुमार के फैंस इस समय उनकी आने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी' के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। पहले ये फिल्म मार्च महीने में रिलीज़ होने वाली थी, परन्तु कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण इसकी रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी गई है। इसके अलावा वह, रंजीत तिवारी निर्देशित 'बेल बॉटम', साजिद नडियाडवाला निर्देशित 'बच्चन पण्डे' और चंद्रप्रकाश द्विवेदी निर्देशित 'पृथ्वीराज' जैसी फ़िल्मों में अपने चाहने वालों का मनोरंजन करते नज़र आने वाले हैं।

Monday, September 07, 2020 17:56 IST