बीएमसी ने कंगना के ऑफिस को सील करते हुए बाहर नोटिस चिपकाया जिस पर ज़िक्र है की कंगना का ऑफिस बीएमसी को दिए गए नक़्शे के मुताबिक़ नहीं है और वहां अवैध निर्माण किया गया है | इसीलिए नियमों का उल्लंघन करने के कारण नियम 354ए तहत कंगना का ऑफिस सील कर दिया गया है | इस नियम के तहत किया गया निर्माण अवैध माना जाता है जिस पर कारवाई करने के लिए बीएमसी स्वतन्त्र है |
बीएमसी द्वारा दिए गए नोटिस में इन अवैध निर्माण का ज़िक्र है:
1. जो बीएमसी का तय मापदंड है, उसके अनुसार कंगना के ऑफिस का निर्माण नहीं हुआ है |
2. दूसरी मंजिल पर स्लैब का निर्माण अनाधिकृत तरीके से किया गया है| यह स्लैब 3 इंच एक्स्ट्रा बना है|
3. नक्शे में बेडरूम के साथ टॉयलेट दिखाया गया है लेकिन असल में वह आने-जाने का एरिया है |
गौरतलब है की कुछ दिन पहले कंगना के विवादित बयान के बाद माहाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कंगना को मुंबई न आने की बात कहीं थी और ये भी कहा था की उन पर कारवाई की जाएगी अगर उन्होंने ऐसा किया तो | इसके बाद कंगना ने कहा था की वे 9 सितम्बर को मुंबई आएंगी और उन्हें केंद्र सरकार द्वारा 'Y' केटेगरी की सुरक्षा भी डी गयी है | अब देखना यह है की मामले में कल क्या नया मोड़ आता है|