अब महाराष्ट्र सराकर ने इसी वीडियो को आधार बनाते हुए कंगना रनौत पर ड्रग कनेक्शन मामले में आधिकारिक तौर पर जांच शुरू करने के आदेश दे दिए हैं। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि "कंगना के एक्स बॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन के पुराने इंटरव्यू के आधार पर अब कंगना के ड्रग्स लेने की जांच शुरू की जाएगी।"
देशमुख ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा कि "कंगना रनौत का अध्ययन सुमन के साथ रिश्ता था, जिसने अपने एक इंटरव्यू में आरोप लगाया था कि कंगना ड्रग्स लेती हैं और उसे भी जबरदस्ती ड्रग का सेवन करवाती थीं।" इसके बाद महाराष्ट्र सरकार द्वारा पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं तथा महाराष्ट्र पुलिस जल्द मामले की जांच शुरू करेगी।
बात दें कि कंगना रनौत ने कुछ दिन पहले एपीजे एक ट्वीट में मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर (POK) से की थी, जिसके बाद से ही कंगना और शिवसेना नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई थी जो अब सिर्फ ज़ुबानी नही रही है। इसके बाद बीएमसी द्वारा कंगना के मुम्बई स्थित ऑफिस में हुए कथित अवैध निर्माण को 9 सितम्बर को ढहाने का काम शुरू किया गया था जिस पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी। कंगना 9 सितंबर को ही अपने परिवार सहित मुम्बई पहुंच गई थी।