बता दें कि अनुराग कश्यप के खिलाफ आईपीसी की 376 (I) (रेप), 354 (महिला की शीलता भंग करने के इरादे के साथ उसका शोषण करना या आपराधिक दबाव डालना), 341 (गलत तरीके से नियंत्रण करना) और 342 (गलत तरीके से रोकना) धाराओं में केस दर्ज किया गया है| अधिकारी ने बीते दिनों बताया था कि मामले की आगे जांच हो रही है, उन्होंने कहा कि कश्यप को सात साल पुराने इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा|
अगर आपको याद हो कुछ समय पहले एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर सैक्सुअल हैरासमेंट का आरोप लगाते हुए कहा है कि जब वह अपने करियर के शुरुआती दौर में थीं तब अनुराग कश्यप ने उनके साथ गलत हरकतें की थीं| पायल ने कहा था कि- मैंने अपने करियर को दांव पर लगाया है, मैं बस यही कहना चाहती हूं कि जो मेरे साथ हुआ वो किसी और के साथ नहीं होना चाहिए|
पायल घोष ने हाल ही में अपने एक बयान में ये भी कहा था कि उन्हें थाने बुलाकर पूछताछ की जा रही है लेकिन जिसके खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप है वो अपने घर में बैठा कर मजे के रहा है| मंगलवार को अपनी समस्या को लेकर पायल महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोशियरी से मिली थीं जिन्होंने उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया था|
बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष ने महाराष्ट्र के राज्यपाल से भी हाल ही में मुलाकात की और अपने लिए Y श्रेणी की सुरक्षा की मांग की थी| मीडिया से बातचीत में पायल ने कहा था कि, "उनके सामने हमने अपनी बात रखी है और उनके रिकॉर्ड के लिए कंप्लेंट पेपर भी उनको दिया है| हमने उनसे Y सिक्योरिटी की मांग की है और उन्होंने बहुत अच्छे से हमारे साथ कॉपरेट किया, हमें अच्छा रिस्पॉन्स उनसे मिला है"|