अपनी आगामी फिल्म 'अश्वत्थामा' के लिए इतना वजन बढ़ाएंगे विकी कौशल

Friday, October 09, 2020 17:14 IST
By Santa Banta News Network
बॉलीवुड के नैशनल अवॉर्ड विजेता अभिनेता विकी कौशल के पास इस समय बहुत सारी दिलचस्प फिल्में हैं। ऐसी ही एक फिल्म 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' है। फिल्म में विकी महाभारत के महान और अमर योद्धा अश्वत्थामा का किरदार निभाएंगे। इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2021 में शुरू होगी, फिल्म 3 पार्ट में रिलीज़ होगी जिसमें अश्वत्थामा को मॉर्डन दिनों के एक सुपरहीरो के तौर पर दिखाया जाएगा। बता दें कि अश्वत्थामा, गुरु द्रोणाचार्य के बेटे थे जिन्हें अमरता का वरदान मिला हुआ था। महाभारत में अश्वत्थामा कौरवों की ओर से लड़े थे।

दिलचस्प बात यह है कि फिल्म में अश्वत्थामा के इस किरदार को निभाने के लिए विकी कौशल को अपना वजन बढ़ाकर 100 किलोग्राम से भी ज्यादा करना होगा। इसके लिए विकी वर्कआउट तो कर ही रहे हैं, साथ ही उन्हें मार्शल आर्ट्स की भी ट्रेनिंग भी लेनी होगी। फिल्म की शूटिंग यूरोप में शुरू होगी जबकि खत्म मुंबई में होगी। यह शूटिंग ग्रीनलैंड, आइसलैंड, इंग्लैंड के अलावा तोक्यो, न्यू जीलैंड और नमीबिया में भी होगी। इस खबर के सामने आते ही विक्की के फैन्स काफी खुश नज़र आ रहे हैं|

फिल्म की शूटिंग अभी तक शुरू हो जानी चाहिए थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया है। फिल्म का डायरेक्शन आदित्य धर कर रहे हैं जिन्होंने विकी के साथ सुपरहिट फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' बनाई थी। इस फिल्म के अलावा विकी के पास इस समय 'शहीद उधम सिंह' फील्ड की बायॉपिक और करण जौहर की 'तख्त' जैसी बड़ी फिल्में हैं। उनके फैन्स सभी फिल्मों के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं|
मलाइका ने अपनी पसंदीदा और निजी जीवन की कई दिल को छू लेने वाली झलक साझा की!

हमेशा स्टाइलिश रहने वाली बॉलीवुड दिवा और फिटनेस आइकन मलाइका अरोड़ा ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत

Wednesday, April 09, 2025
सोनी सब के वीर हनुमान अभिनेता माहिर पांधी और हिमांशु सोनी ने हनुमान जयंती से पहले दिल्ली में श्रद्धांजलि अर्पित की!

सोनी सब की महाकाव्य पौराणिक गाथा, वीर हनुमान युवा मारुति के साहसिक कारनामों से दर्शकों को आनंदित कर

Wednesday, April 09, 2025
कड़वाहट और मिठास की कहानी: स्टार प्लसला रहा है 'कभी नीम नीम कभी शहद शहद'!

स्टार प्लस ने हमेशा अपने इमोशनल स्टोरीज़, यादगार किरदारों और दिल को छू लेने वाले कंटेंट से दर्शकों के दिलों में खास

Wednesday, April 09, 2025
राम चरण स्टारर फिल्म 'पेड्डी' का पहला हिंदी टीजर रिलीज!

राम चरण की अखिल भारतीय फिल्म “पेड्डी” को लेकर उत्साह आसमान छू रहा है क्योंकि अभिनेता ने एक्शन से भरपूर ड्रामा

Tuesday, April 08, 2025
किआरा आडवाणी 2025 में मां बनने वाली हैं और साथ ही मेट गाला में ग्लैमरस डेब्यू करने के लिए तैयार हैं!

भारतीय सिनेमा और वैश्विक फैशन के लिए एक यादगार पल में, कियारा आडवाणी मेट गाला 2025 में अपनी शुरुआत करने के लिए

Tuesday, April 08, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT