इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए करण ने कैप्शन में लिखा कि, "इसी तारीख को 40 साल पहले आपने अपनी पहली फिल्म 'दोस्ताना' को रिलीज़ किया था और इस तरह एक कंपनी शुरू की जो आपके दिल के बहुत करीब थी .... . हमने जो कुछ भी किया है वह आपकी सद्भावना की महिमा में बसा है ....हम आपके आर्दशों के कारण आज यहाँ खड़े हैं और रोज प्रार्थना करते हैं कि आप हम सभी पर गर्व करें पापा"| देखिये -
सोशल मीडिया पर करण जौहर का ये पोस्ट वायरल हो गया है| इस मौके पर सभी यश जौहर के बेहतरीन काम को भी याद कर रहे हैं और बॉलीवुड में धर्मा प्रोडक्शन के काम की तारीफ भी कर रहे हैं| वैसे हाल ही में करण जौहर की तरफ से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखा गया था, जिसमें लिखा गया था कि जब देश आजादी के 75 वर्ष का जश्न मनाएगा, तब बॉलीवुड भी कई ऐसी फिल्मों पर काम करेगा जो देश की संस्कृति को बढ़ावा देंगी, जो सेना के शौर्य को सलाम करेंगी|