सलमान खान अबूधाबी से मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या, क्रणाल पांड्या और ईशान किशन से जुड़ते देखा गया। सलमान तीनों क्रिकेटर्स से कुछ सवाल-जवाब किए, इसके बाद तीनों खिलाड़ी घर वालों से बात करने लगे| सलमान खान ने बाद में कहा कि हार्दिक पांड्या, क्रणाल पांड्या और ईशान किशन घरवालों के साथ एक गेम खेलेंगे। इस गेम में तीनों क्रिकेटर घरवालों से क्रिकेट की भाषा में सवाल करते नज़र आए और घरवाले ने भी बड़े ही मजेदार जवाब दिए।
फिर आगे सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान घर के फ्रेशर्स का रिपोर्ट कार्ड तैयार किए। इस रिपोर्ट कार्ड में छह स्टेटमेंट हैं, जिन पर सीनियर्स अपनी राय व्यक्त करते नज़र आए। वहीं दूसरी और सलमान खान घर की नई नवेली सीनियर्स निक्की तंबोली को घर के नए सदस्यों को गलतफहमी बताने के लिए कहा। इसके बाद सलमान घर ने सभी फेशर्स से अन्य सदस्यों की गलतफहमी के बारे में बताने के लिए कहा।
वहीं बिग बॉस द्वारा भेजी गई टास्क बुक, पवित्रा पुनिया घरवालों को पढ़कर सुनते देखा गया। टास्क में फ्रेशर्स को अपने आप को रैंक था। जिस पर सीनियर्स ने अपनी रे रखते हुए कहा कि फ्रेशर्स ने इस टास्क में अपने लिए स्टैंड लिया ही नही। सीनियर्स को इस टास्क में किसी का खेल से खुश नज़र नही आए, साथ ही सलमान खान भी सभी फ्रेशर्स के टास्क के प्रति रवैये से सतुंष्ट नहीं दिखे और दूसरी और फ्रेशर्स का कहना था कि उन्हें टास्क समझ में नहीं आया।
सलमान खान सभी प्रेशर्स के खराब प्रदर्शन पर भड़कते हैं। इसके बाद वह घर के सभी 10 फ्रेशर्स को बैग पैक करके घर से निकलने का आदेश दे देते हैं। सीनियर्स ने भी प्रेशर्स को हिदायत दी है कि उन्हें टास्क को नजदीकी से समझना चाहिए था। इस पर फ्रेशर्स टास्क को लेकर अपनी परेशानी बताते नज़र आए। अंत में गौहर खान ने कहा कि टास्क में सभी को अपने दिमाग का इस्तेमाल करना चाहिए था।