अगर आपको पता हो पिछले चार महीनों में तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में बॉलीवुड को लेकर काफ़ी कुछ कहा गया। ख़ासकर, ड्रग्स की जांच के दौरान कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ को इससे जोड़ा गया और बॉलीवुड को ऐसे जगह बताने की कोशिश की गयी, जहां ड्रग्स जैसी बुराइयों का बोलबाला है। दिल्ली हाई कोर्ट में कुछ मीडिया हाउस और जर्नलिस्ट के उपर भी केस दर्ज किया गया है।
दायर याचिका में न्यूज़ चैनल्स से प्रोग्राम कोड का पालन करते हुए छवि ख़राब करने वाले कंटेंट को हटाने की मांग भी की गयी है। आरोप है कि चैनल्स ने बॉलीवुड को लेकर बेहद भद्दी भाषा का इस्तेमाल किया है। इस केस के लिए 34 बड़े प्रोडक्शन हाउस और 4 फ़िल्म संस्थाएं एक साथ सामने आये हैं। फ़िल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने इन सभी के नामों की लिस्ट अपने अपने ट्विटर पर लोगों के साथ साझा की है| देखिये-
Here is the list of Bollywood associations and production houses who have filed a case against @republic #ArnabGoswami @pradip103 @navikakumar @RShivshankar and @TimesNow
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) October 12, 2020
What's your comment on this new phenomenon? pic.twitter.com/gDZk8M9EZl
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि द फ़िल्म एंड टेलीविज़न प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया, स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन, द सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन और इंडियन फ़िल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं। वहीं आमिर ख़ान प्रोडक्शंस, शाहरुख़ ख़ान की कम्पनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट, सलमान ख़ान फ़िल्म्स, करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस, एड-लैब्स फ़िल्म्स, अजय देवगन फ़िल्म्स, अनिल कपूर फ़िल्म एंड कम्यूनिकेशन नेटवर्क, अरबाज़ ख़ान प्रोडक्शंस, आशुतोष गोवारिकर प्रोडक्शंस, कबीर ख़ान फ़िल्म्स, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट, रोहित शेट्टी पिक्चर्स, रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट, रॉय कपूर फ़िल्म्स, सोहेल ख़ान प्रोडक्शंस, विनोद चोपड़ा फ़िल्म्स, विशाल भारद्वाज पिक्चर्स और यशराज फ़िल्म्स भी इसमें शामिल हैं।