दरअसल, सोमवार के एपिसोड में जब एविक्ट करने की बारी आई तो गौहर खान और हिना खान निशांत मल्कानी या राहुल वैद्य में से किसी एक को बेघर करना चाहती थीं। लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला का कहना था कि सारा गुरपाल को बेघर करना चाहिए। सिद्धार्थ के तर्क देने के बावजूद गौहर और हिना सारा के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन आखिर में सीनियर्स ने सारा को बेघर कर दिया। वह भी तब जब हिना और गौहर दोनों ने यह बात कही कि सारा की तबीयत भी एक हफ्ते से खराब है, घर में डॉक्टर्स आ रहे हैं। ऐसे उसे एक और मौका मिलना चाहिए।
कुल मिलाकर सारा गुरपाल सिर्फ और सिर्फ सिद्धार्थ शुक्ला के कारण घर से बेघर हुई हैं, जबकि तीन में से दो लोग राहुल और निशांत को बेघर करना चाह रहे थे। सारा का इस तरह घर से जाना जनता को पसंद नहीं आया है। 'बिग बॉस 13' के दौरान ही सिद्धार्थ शुक्ला को 'गुंडा' और 'बुली' का टैग मिला था। सोशल मीडिया पर एक बार फिर ये दो शब्द ट्रेंड हो रहे हैं। यूजर्स गुस्से में हैं और यही कह रहे हैं कि 'गुंडा वापस आ गया'| देखिये कुछ ट्विट-
#SaraGurpal deserved to stay in the show,her eviction is totally unfair & is a complete misuse of power by the seniors,specially Sid,#Jaan should've been evicted instead of Sara,they didn't even consider jaan's name👎🏻.Eviction should only be decided by public voting. #BiggBoss14
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) October 12, 2020
I am very disappointed with #BB14 on eviction of #saragurpal
— Armaan Bedil (@Armaan_Bedil_) October 12, 2020
These seniors were biased & they should be ashamed of it !@BeingSalmanKhan let the audience decide who should be evicted#nepotism#hinakhan #GauharKhan #SidharthShukla #biggboss #salmankhan #colorstv #nikkitamboli
In the world of kalyug there is no space for innocence 😔 hence this show #BigBoss14 proved. #SaraGurpal eviction proved that we are all the way watching the wrong show from years. siddharth shukla 👿 is considered as idol for no reason.@EndemolShineIND@ColorsTV @viacom18 pic.twitter.com/WlXaUYHH76
— paras issar (@puruish) October 13, 2020
Seniors hatao Show bachao
— Jon (@BeingJonak) October 13, 2020
Unfair Unethical eviction by seniors.#BiggBoss14 #SaraGurpal pic.twitter.com/NkqU9OxbzE
बता दें कि सोमवार को नॉमिनेशन के दौरान सारा गुरपाल के अलावा शहजाद देओल, अभिनव शुक्ला, एजाज खान, निशांत मल्कानी, राहुल वैद्य और जान कुमार सानू भी नॉमिनेटेड थे। जनता यह भी सवाल उठा रही है कि ऐसे में जान कुमार सानू को भी बेघर किया जा सकता था, क्योंकि वो घर में अभी तक कोई खास स्टैंड नहीं बना पाए हैं। खैर, सारा घर से बेघर हो गई है, 'वीकएंड का वार' वाले एपिसोड के बाद घर में माहौल वैसे भी बदल रहा है। देखना दिलचस्प होगा कि आगे कौन सा कंटेस्टेंट सबसे प्रभावशाली बनकर उभरता है।