सीसीबी की तरफ से जारी स्टेटमेंट के मुताबिक, कॉटनपेट केस में आदित्य अलवा फरार हैं। विवेक ओबेरॉय उनके रिश्तेदार हैं, हमें सूचना मिली थी कि आदित्य अल्वा वहां रहता हैं। इसलिए हम चेक करना चाहते थे, इसके लिए कोर्ट से वॉरंट लिया गया था और सीसीबी की टीम मुंबई में उनके घर गई थी। बता दें कि ड्रग केस में कई बड़े नाम सामने आ चुके हैं। इनमें रागिनी द्विवेदी का नाम भी शामिल है, आदित्य के घर पर सीसीबी टीम पहले छापा मार चुकी है, परन्तु वह उनको कुछ खास सबूत प्राप्त नही हो पाए थे|
बता दें कि हाई-फाई ड्रग केस में कई बड़े नाम सामने आए थे, कुछ पेडलर्स भी गिरफ्तार किए गए थे, गिरफ्तार आरोपी ने आदित्य अल्वा का नाम बताया था। उस वक्त आदित्य अल्वा के घर 'हाउस ऑफ लाइव्स' की तलाशी ली गई थी। ये जानकारी बेंगलुरु के जॉइंट कमिशनर क्राइम संदीप पाटिल ने पत्रकारों को दी थी। सैंडलवुड ड्रग केस में में अब तक ऐक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी के अलावा ड्रग पेडलर्स रवि शंकर, शिव प्रकाश, राहुल शेट्टी, विरेन खन्ना की गिरफ्तारी हो चुकी है। रागिनी ने ड्रग टेस्ट के दौरान यूरिन में पानी मिलाकर सैंपल खराब करने की कोशिश की थी, इसके बाद पुलिस ने दोबारा उनका सैंपल लिया था|