कोरोना के कारण ब्रह्मास्त्र की शूटिंग ६ महीने अटक गयी थी मगर फिल्म का एक रॉ वर्ज़न बन कर तैयार है जिसे हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अयान मुख़र्जी ने फिल्म के निर्माता धर्मं प्रोड़कशंस व् फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ को दिखाया | खबर है की ब्रहमास्टर के इस वर्ज़न का रनटाइम करीब 3 घंटे का था जो फॉक्स स्टूडियोज़ को थोडा लम्बा लगा जिस कारण उन्होंने निर्देशक अयान मुख़र्जी को इसे ढाई धंटे के करीब करने की रिक्वेस्ट की है |
फिलहाल ब्रह्मास्त्र का एक शूटिंग स्केड्यूल बाकी है जो नवम्बर में शुरू होना है और इस हिसाब से देखा जाए तो फिल्म अगले साल की दूसरी तिमाही में रिलीज़ हो सकती है | बता दें की ब्रह्मास्त्र एक ट्राइलॉजी फिल्म है जिसका फिलहाल पहला भाग तैयार हो रहा है, जिसमें अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, अलिया भट्ट, अक्किनेनी नागार्जुन, मौनी रॉय, डिंपल कपाडिया और भी कई कलाकार नज़र आएँगे |