'बिग बॉस 14' बीते एपिसोड वीकेंड का वार में शहनाज गिल की एंट्री काफी मजेदार और रोमांचक रही| उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान के साथ तो मस्ती की ही और साथ ही एजाज़ खान से पूछा कि पवित्रा उन्हें कितनी बार अपने गले लगा चुकी हैं। उनके अलावा बॉलीवुड गायिका सुनिधि चौहान ने भी शो में शिरकत की और सभी प्रतिभागियों पर अपनी आवाज़ का जादू भिखेरा| सलमान ने पहले सभी प्रतिभागियों की क्लास लगाई और बाद में उनके साथ मस्ती भी करते नज़र आए|
सलमान खान ने सिंगर सुनिधि चौहान का स्वागत करते हुए कहा कि इस बार बिग बॉस के घर में भी दो सिंगर है तो मुकाबला हो जाए। इसके बाद सुनिधि, जान और राहुल के साथ मिलकर गाना गाती नज़र आई और उन्होंने जाते-जाते सभी के साथ एक मजेदार टास्क भी खेला| उनके बाद पूर्व कंटेस्टेंट शहनाज गिल अपने मजेदार अंदाज में गेस्ट बनकर घर में एंट्री लेती दिखाई दी।
उन्होंने पहले सलमान खान के साथ मस्ती करते हुए कहा कि उनके कपड़ों के साथ मैचिंग क्यों नहीं की? इस पर सलमान ने कहा कि नहीं कर पाया, उन्हें माफ कर दें। इसके बाद शहनाज गिल घरवालों के साथ प्रेम का गेम खेलती नज़र आई। उन्होंने एजाज़ खान से पूछा कि पवित्रा पुनिया आपको किन-किन नामों से बुलाती हैं, एजाज ने जवाब देते हुए कहा कि खान साहब, जिल्ले इलाही, चिंटू के पापा के नाम से बुलाती हैं।
अंत में शहनाज ने एजाज़ और पवित्रा को डेट पर जाने के लिए कहा और बिग बॉस ने भी दोनों को घर के एक खास सेक्शन में रोमांटिक डेट पर जाने का मौका दिया। इस दौरान एजाज़ ने पवित्रा को गोद में उठा लिया और दोनों एक-दूसरे के साथ प्यार भरी बातें करते दिखाई दिए। उनकी यह प्यार भरी केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही है|

Monday, November 02, 2020 11:40 IST