कौन बनेगा करोड़पति शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने एक सवाल पूछा था| बहुत से लोग उस सवाल को लेकर बवाल मचा रहे हैं, सोशल मीडिया से लेकर हर जगह इसकी चर्चा हो रही है| बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति में 'मनु स्मृति' को लेकर एक सवाल पूछा गया था| इस एपिसोड में सामाजिक कार्यकर्ता बेजवाड़ा विल्सन और अभिनेता अनूप सोनी अतिथि के रूप में आए थे| वह सवाल ये था- 25 दिसंबर, 1927 को डॉ. बी. आर. आंबेडकर और उनके अनुयायियों ने किस धर्मग्रंथ की प्रतियां को जला दिया था?' इसके लिए चार विकल्प दिए गए-
1) विष्णु पुराण
2) भगवत गीता
3) ऋग्वेद
4) मनु स्मृति
इस सवाल का जवाब देने के बाद, अमिताभ बच्चन ने यह भी कहा कि 1927 में डॉ. बी. आर अंबेडकर ने जातिगत भेदभाव और छुआछूत को वैचारिक रूप से सही ठहराने के लिए प्राचीन हिंदू ग्रंथ 'मनु स्मृति' की निंदा की थी और उन्होंने इसकी प्रतियां जला दी थीं| हालांकि, यह सवाल सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया, कई लोगों ने शो पर वामपंथी प्रचार करने के आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं, जबकि अन्य ने इसे हिंदू भावनाओं को आहत करने वाला बताया है| इस सवाल के खिलाफ 'कौन बनेगा करोड़पति' और शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के खिलाफ लखनऊ में एक एफ़आईआर भी दर्ज कर दी है|