एक पुलिस अधिकारी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अदालत के आदेश पर बांद्रा पुलिस ने रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए (धर्म, नस्ल इत्यादि के आधार पर विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्य बढ़ाना), 295 ए (धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर आहत करना) और 124 ए (राजद्रोह) के तहत मामला दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता के वकील के अनुसार, पिछले दो महीने से रनौत अपने ट्वीट और टीवी पर दिए गए इंटरव्यू में बॉलीवुड को भाई भतीजावाद कह कर बदनाम कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि कंगना रनौत ने 'बेहद आपत्तिजनक' टिप्पणियां की, जिनसे न केवल शिकायतकर्ता की बल्कि कई कलाकारों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई। शिकायत में कहा गया कि रनौत कलाकारों को साम्प्रदायिकता के आधार पर बांटने का प्रयास कर रही हैं।