बता दें कि संजय राउत ने ट्विट किया था कि, "गीतकार जावेद अख्तर ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया है| क्योंकि उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टेलीविजन पर मानहानिकारक बातें कही थीं, मुंबई के अंधेरी में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष शिकायत दर्ज कराई गई है|" संजय राउत के इस ट्विटर का कंगना रनौत ने करारा जवाब देते हुए कहा है, "एक थी शेरनी... और एक भेड़ियों का झुंड"| देखिये-
एक थी शेरनी ..... और एक भेड़ियों का झुंड । https://t.co/uSGd4KBmwl
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 3, 2020
कुछ समय पहले कंगना रनौत ने अपने एक इंटरव्यू में ऋतिक के साथ अपने रिश्तों पर बात करते हुए कहा था कि, "जावेद अख्तर जी ने मुझे अपने घर बुलाया था और उन्होंने वहां मुझसे कहा कि राकेश रॉशन और उनका पूरा परिवार बहुत बड़े लोग हैं| अगर तुम उनसे माफी नहीं मांगती हो तो तुम कहीं नहीं जा सकोगी, वे तुम्हें जेल में डलवा देंगे और तुम्हारे पास खुद को नुकसान पहुंचाने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहेगा| तुम सूइसाइड तक का सोच सकती हो, ये सारी चीजें उन्होंने मेरे से कहीं थी"|
फ़िल्मी प्रोजेक्ट कि बात करें तो, कंगना को आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म 'पंगा' में जस्सी गिल के साथ देखा गया था, इसमें उनके जबरदस्त अभिनय को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। आने वाले समय में वह, ए एल विजय निर्देशित फिल्म 'थलाइवी' और सर्वेश मेवाड़ा निर्देशित फिल्म 'तेजस' में नज़र आने वाली हैं। कंगना के फैंस उनकी आने वाली सभी फिल्मों के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे है|