हालिया खबर के मुताबिक़ सूचना व प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी किये गए निर्देशों के अनुसार सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और उनके कंटेंट पर भी अब बॉलीवुड फिल्मों और टीवी धारावाहिकों पर लागू होने नियम लागू होंगे | ये खबर कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक तरह का झटका है जिन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर क्रिएटिविटी की पूरी आज़ादी थी जो की अब नहीं रहेगी |
बता दें की इस नए आदेश के अनुसार कंटेंट प्रोवाइडर्स द्वारा तरह का ऑनलाइन ऑडियो-विज़ुअल कंटेंट और साथ ही ऑनलाइन न्यूज़ कंटेंट भी इस आदेश के बाद से सूचना व प्रसारण मंत्रालय के दायरे में आएगा | गौरतलब है की इससे पहले भी ऑनलाइन और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स द्वारा स्क्रीन पर क्या दिखाना है इसे लेकर कई तरह के नियमों का पालन किया जाता था मगर अब नियम और भी ज्यादा और सख्त होने वाले हैं |