बता दें कि कंगना ने एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए बिलकिस बानो को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा था कि, "हा हा हा, यह वही दादी हैं जो सबसे ताकतवर भारतीय होने के चलते टाइम मैगजीन में नजर आ चुकी हैं, और यह 100 रुपये में उपलब्ध हैं। कंगना द्वारा बिलकिस बानो पर किए गए इस ट्वीट को लेकर चंडीगढ़ के वकील हकम सिंह ने उन्हें नोटिस जारी कर दिया है| देखिये-
नोटिस में लिखा गया है कि, 'आपको यह सलाह दी जाती है कि सोशल मीडिया पर कोई भी जानकारी ट्वीट करने से पहले उसकी प्रमाणिकता की जांच जरुर कर लें। आपको बता दें कि वो महिला गलत नहीं है। उनका नाम है महिंदर कौर, जो कि बठिंडा के बहादुरगढ़ गांव की रहने वाली हैं। इनके खिलाफ ऐसा बयान देकर आपने ना केवल उनकी बल्कि हर महिला की छवि और प्रतिष्ठा को कम किया है। साथ ही हर उस व्यक्ति, जो नेक कार्य के लिए और अपने अधिकारों के लिए लड़ने के लिए विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लेता है उसकी प्रतिष्ठा को कम किया है।'