करीब 2 साल पहले ये ऐलान हुआ था की विद्युत् जामवाल और श्रुति हासन को लेकर गैंगस्टर-थ्रिलर फिल्मों के लिए मशहूर महेश मांजरेकर एक फिल्म बनाने वाले हैं| हालांकि उस समय फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं हुआ था, लेकिन कुछ समय बाद फिल्म की शूटिंग शुरू हो गयी थी| फिल्म पूरी भी हो गयी और बन कर तैयार भी और तब से अब तक ये अटकी हुई थी लेकिन आखिरकार अब ये रिलीज़ की जाएगी|
जी हाँ, विद्युत् के फैन्स के लिए ये बढ़िया खबर है जो उन्हें श्रुति हासन के साथ देखने का कब से इंतज़ार कर रहे हैं| हालिया खबर के अनुसार ये फिल्म रिलीज़ तो होगी मगर सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर| द पॉवर हमें ज़ी 5 पर अगले साल की शुरुआत में देखने को मिलेगी हालांकि इसकी रिलीज़ डेट के बारे में कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है|
बता दें की ये पहला मौका होगा जब विद्युत् और श्रुति के एक साथ काम करते दिखेंगे और विद्युत् के साथ श्रुति भी फिल्म में एक्शन करती नज़र आएंगी| बात करें तो फ़िल्मी परदे की तो विद्युत् इस साल हमें "यारा" और "खुदा हाफ़िज़" में नज़र आ चुके हैं दोनों ही फ़िल्में डिजिटली रिलीज़ हुई थी| वहीँ श्रुति हासन भी बॉलीवुड में इस साल विद्युत् के साथ ही "यारा' में नज़र आई थी| इसके अलावा वे तमिल फिल्म 'पुथं पुधू कालई' में भी दिखी थी जो अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हुई थी|

Saturday, December 12, 2020 15:03 IST