हिंदी सिनेमा की खूबसूरत अदाकारा माही गिल आज यानि 19 दिसंबर को अपना 45 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस अभिनेत्री का जन्म 1975 को चंडीगढ़ के एक पंजाबी परिवार में हुआ था| बता दें कि पंजाबी यूनिवर्सिटी से थियेटर में मास्टर डिग्री प्राप्त कर चुकी माही ने अभी तक शादी नहीं की है। अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुवात 'खुशी मिल गई' पंजाबी फिल्म के द्वारा की थी, इसके बाद उन्होंने अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म 'देव डी' से हिंदी सिनेमा में अपना सफर शुरू किया|
इस फिल्म में उन्होंने पारो किरदार की भूमिका निभाई थी, इस फिल्म के लिए माही को फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था| 'पान सिंह तोमर' फिल्म में दिवंगत अभिनेता इरफान खान के साथ उनकी मजेदार केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था| इसके अलावा दबंग, साहेब बीवी और गैंगस्टर, साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स जैसी फिल्मों में वह अपनी हॉट अदाओं का जलवा बिखेर चुकी हैं|
साल 2018 में रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ 'अपहरण' में माही गिल के किरदार को दर्शकों की काफी सराहना प्राप्त हुई थी| हाल ही में वह जी अशोक निर्देशित 'दुर्गामती' में भी नज़र आई थी, इसमें उनका किरदार छोटा सा ही है जिसको उन्होंने बखूबी निभाया है| कुछ समय पहले माही ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो एक लिवइन रिलेशनशिप में रहती हैं और उनकी तीन साल की बेटी भी हैं| मैंने अभी तक शादी नहीं की है, परन्तु जब मेरा मन करेगा तब शादी करूंगी|
Saturday, December 19, 2020 17:04 IST