सलमान खान से पहली बार मिलने के बाद इस वजह से हंसी थी कटरीना कैफ

Wednesday, December 23, 2020 15:54 IST
By Santa Banta News Network
बॉलीवुड दबंग सलमान खान और बार्बी गर्ल कटरीना कैफ की जोड़ी बड़े पर्दे पर हमेशा दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है| इस शानदार जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर एक से एक हित फ़िल्में दी हैं, आज हम आपको इस बेहतरीन ऑनस्क्रीन जोड़ी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देंगे| कटरीना ने कुछ समय पहले पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि उनकी दोस्त अलवीरा खान ने सलमान खान की जन्मदिन पार्टी के दौरान उनसे मिलवाया था|

कटरीना ने इन्टरव्यू में कहा था कि सलमान खान को बिना शर्ट के देखकर वह बहुत ज्यादा हंसी थी, दरसल अभिनेता को नही पता था कि मेहमान आने लगे हैं और वह नहाकर ही बहार निकले थे| ऐक्ट्रेस ने आगे कहा कि सलमान उस समय टावल में एकदम शर्टलेस थे|

सलमान पहली बार 2012 आदित्य चोपड़ा के साथ फिल्म 'एक था टाइगर' में काम करते नज़र आए थे, इसमें दर्शकों द्वारा कटरीना के साथ उनकी जबरदस्त केमिस्ट्री को जमकर सराहा गया था| इसके बाद फिल्म का अगला पार्ट 2017 में 'टाइगर जिंदा है' रिलीज़ किया गया था, इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी| एक बार फिर यह रोमांटिक जोड़ी टाइगर की अगली सीरीज़ में एक साथ लोगों का मनोरंजन करती नज़र आएगी|इ स जोड़ी को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शकों काफी उत्सुक नज़र आ रहे हैं|

मीडिया खबरों की मानें तो अली अब्बास जफ़र निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग मार्च 2021 से शुरू की जाएगी और 2021 में ही इसको लोगों के सामने प्रस्तुत कर दिया जाएगा| आपकी जानकारी ले लिए बता दें कि कटरीना कैफ की सलमान खान के साथ यह नोवीं फिल्म होगी|

सलमान के फिल्मी प्रोजेक्ट की बात करें तो वह प्रभु देवा निर्देशित फिल्म 'राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में दिशा पाटनी के साथ नज़र आने वाले हैं| इसके अलावा वह 'कभी ईद कभी दिवाली, में भी दर्शकों का मनोरंजन करते दिखाई देंगे|

वहीं कटरीना की बात करें तो वह आने वाले समय में रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार के साथ नज़र आने वाली हैं| पहले ये फिल्म मार्च महीने में रिलीज़ होने वाली थी, परन्तु कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण इसकी रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी गई है। इस फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी कैमियो रोल में लोगों को एंटरटेन करते नज़र आने वाले हैं।
रुबीना और असीम के झगड़े से लेकर लवकेश कटारिया के मेंटर टेकओवर तक, 'बैटलग्राउंड' शो ने हर तरफ से वायरल!

एक सप्ताह बीत गया, घर में अराजकता का माहौल था और बैटलग्राउंड पीछे हटने को तैयार नहीं था। इस सप्ताह बैटलग्राउंड

Tuesday, April 15, 2025
अमेज़ॅन एमएक्स प्लेयर शो 'हिप हॉप इंडिया एस 2' में रूल ब्रेकरज़ के लिए लड़े मलाइका अरोड़ा और रेमो!

युद्ध की रेखाएँ खींच दी गई हैं, और आग आधिकारिक रूप से प्रज्वलित हो गई है। इस हफ़्ते रियलमी हिप हॉप इंडिया एस 2, जो

Tuesday, April 15, 2025
स्टार प्लस के शो 'कभी नीम नीम कभी शहद' के लीड अबरार काज़ी ने खोले अपने किरदार उदय के बारे में राज़!

स्टार प्लस एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है अपने नए शो 'कभी नीम नीम कभी शहद' के साथ। ये शो एक

Tuesday, April 15, 2025
तमन्ना भाटिया ने 'नशा' सॉंग में बिखेरा जलवा, अजय देवगन स्टारर 'रेड 2' का पहला गाना हुआ रिलीज़!

क्राइम थ्रिलर ‘रेड 2’ के ट्रेलर की अपार सफलता के बाद, फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के साउंडट्रैक की शुरुआत पहले गाने

Friday, April 11, 2025
'भूल चूक माफ़' ट्रेलर रोमांस, महत्वाकांक्षा और टाइम लूप ट्विस्ट की एक दिल को छू लेने वाली कहानी!

बहुप्रतीक्षित रोमांटिक कॉमेडी भूल चूक माफ़ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, जो प्यार, ज़िंदगी और हंसी-मज़ाक से भरी कहानी की एक

Friday, April 11, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT