सलमान खान शुरू से ही फिल्म निर्देशक बनना चाहते थे, लेकिन उनके शानदार व्यक्तित्व को देखकर फिल्म निर्माता उन्हें बतौर हीरो साइन करने लगे थे। अगर आपको पता हो 1988 में बतौर सहायक अभिनेता सलमान की पहली फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी'रिलीज़ हुई थी, सलमान के जन्मदिन पर वरुण धवन, कैटरीना कैफ, करीना कपूर, रवीना टंडन, माधुरी दीक्षित, आपार शक्ति खुराना, रेमो डिसूजा और जैकलीन फर्नांडिज़ जैसे सितारों ने उनको विश किया है| देखिये कुछ पोस्ट-
Happy Birthday @BeingSalmanKhan Hope you have a Wonderful, Happy and Healthy Day 🎂🤗 pic.twitter.com/5OFBrCKbg6
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) December 27, 2020
Happpy Birthday @BeingSalmanKhan 🎂🥳🍾🥂♥️ pic.twitter.com/LxNulYhuhb
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) December 27, 2020
सलमान को इंटरव्यू देना बिलकुल पसंद नहीं है, लेकिन फिल्म की प्रमोशन के लिए उन्हें न चाहते हुए भी यह करना पड़ता है, उनका पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है। अभिनेता कार और मोटरबाइक के भी बड़े शौकीन हैं, उनके पास बीएमडब्ल्यू एम 5, बीएमडब्ल्यू एक्स 6, ऑडी, रेंज रोवर, लेक्सस एलएक्स 470 जैसी कई महंगी करों का काफिला है। सलमान को अनेक बार साइकल पर भी मुंबई की सड़कों पर घूमते देखा गया है|