बता दें कि सपना और उनके परिवार के खिलाफ एक कंपनी ने एग्रीमेंट तोड़ने और एक कर्मचारी के साथ मिलकर कंपनी के क्लाइंट्स को बहकाने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने पूरा नोट बनाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है और सपना, उनकी मां, उनके भाई-भाभी पर 50 लाख रुपयों से भी ज्यादा की धोखाधड़ी का भी आरोप भी लगाया है। है। सूत्रों की मानें तो साल 2018 के एक मामले में उनके उपर यह कारवाई की गई है|
अगर आपको पता हो पिछले साल 24 जनवरी को ही सपना चौधरी ने हरियाणवी सिंगर, मॉडल और लेखक वीर साहू के साथ गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। हाल ही में सपना चौधरी पहले बच्चे की मां बनी थी। अगर बॉलीवुड की बात करें तो वह नानू की जानू, भांगओवर और वीरे की वेडिंग जैसी फिल्मों में आइटम सॉन्ग के द्वारा दर्शकों का मनोरंजन करती नज़र आ चुकी हैं|