बता दें कि बॉलीवुड फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' से लोकप्रियता प्राप्त करने वाले अभिनेता सनी सिंह भी इसमें अहम किरदार निभाते दिखाई देने वाले हैं| कुछ समय पहले खबर आई थी इसमें किआरा आडवाणी सीता का रोल निभा सकती हैं, इसके बाद अनुष्का शर्मा का नाम भी सामने आया, परन्तु अंत में हिंदी सिनेमा की युवा खूबसूरत अभिनेत्री कृति ने इस गेम में जीत हांसिल की है|
कृति ने पोस्ट साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि, "एक नई यात्रा की शुरुआत, अपने प्रिय लोगों के साथ। आदिपुरुष का हिस्सा बनने पर खुश हूँ।" वहीं निर्देशक ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, "आदिपुरुष फैमिली में स्वागत है कृति सेनन और सनी सिंह।" देखिये-
A new journey begins.. ❤️
— Kriti Sanon (@kritisanon) March 12, 2021
One of my most special ones.. overwhelmed to be a part of #Adipurush #Prabhas #SaifAliKhan @mesunnysingh @omraut #BhushanKumar @vfxwaala @rajeshnair06 @TSeries @retrophiles1 #TSeries pic.twitter.com/198BqAuoXT
Welcoming @kritisanon and @mesunnysingh to the #Adipurush family.#Prabhas #SaifAliKhan #BhushanKumar @vfxwaala @rajeshnair06 @TSeries @RETROPHILES1 #TSeries pic.twitter.com/Abqu51IAbz
— Om Raut (@omraut) March 12, 2021
सैफ अली खान इस 3 डी फीचर फिल्म में खूंखार राक्षस रावण का किरदार निभाएंगे, यह फिल्म भारतीय महाकाव्य का एक नाटकीय चित्रण है। प्रभास ने कुछ समय पहले एक बयान में कहा था कि, "हर भूमिका और हर चरित्र अपनी चुनौतियों के साथ आता है, लेकिन इस तरह के चरित्र को चित्रित करना एक गर्व भरी जिम्मेदारी होती है।"
इस फिल्म को हिंदी और तेलुगु में शूट किया जाएगा और बाद में इसे तमिल, मलयालम, कन्नड़ और कई अन्य विदेशी भाषाओं में डब किया जाएगा। यह फिल्म 11 अगस्त 2022 को बड़े पर्दे पर तहलका मचा सकती है| अभिनेता के फैन्स इसके रिलीज़ होने का बेताबी के साथ इंतज़ार कर रहे हैं|