सलमान खान ने 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' का वादा किया पूरा, इस दिन देगी दस्तक!

Saturday, March 13, 2021 12:39 IST
By Santa Banta News Network
सलमान खान अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई' को 2020 की ईद पर रिलीज़ करना चाहते थे और उनके पास फिल्म को खत्म करने के लिए मात्र 6-7 महीने थे। इतनी जल्दी फिल्म की शूटिंग को खत्म करना आसान नहीं था, लेकिन सलमान ने बहुत तेज गति से काम किया। फिल्म लगभग 80 प्रतिशत पूरी हो चुकी थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लग गया और सलमान की ख्वाहिश अधूरी रह गई।

कुछ समय पहले ही खबर आई थीं कि अभिनेता ने लॉकडाउन खुलते ही इसकी शूटिंग करना शुरू कर दिया था और थोड़े समय में ही शूट पूरा हो गया था| सलमान ने अपनी फिल्म 'राधे' से एक और पोस्टर इन्स्टाग्राम पर शेयर करते हुए इसकी रिलीज़ के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी फैन्स को दी है|

पोस्टर साझा करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा कि, "ईद का वादा था, ईद पर ही आएंगे क्योंकि एक बार जो मैंने... #RadheOn13thMay #2MonthsToRadhe|" पोस्टर में सलमान का धांसू अंदाज़ लोगों को काफी पसंद आ रहा है, वह कमेंट बॉक्स में जमकर अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं| देखिये-



बॉलीवुड दबंग सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस बात की जानकारी कुछ समय पहले सलमान खान फिल्म इंस्टाग्राम अकाउंट ने एक वीडियो के माध्यम से लोगों के साथ साझा की थी, इसमें सलमान रैप फॉर राधे कहते नज़र आए थे| कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि इसके सैटेलाइट, थिएटर राइट्स, ओवरसीज़ राइट्स, म्यूजिक राइट्स ज़ी स़्टूडियो ने 230 करोड़ रुपये में खरीद लिए हैं।

अगर आपको पता हो जैकी श्रॉफ और दिशा पाटनी दोनों सलमान की फ़िल्म 'भारत' में एक साथ काम कर चुके हैं, इसमें जैकी सलमान के पिता और दिशा उनकी प्रेमिका की भूमिका निभाती दिखाई दी थी। परन्तु उस समय भी जैकी और दिशा ने स्क्रीन साझा नही की थी, लेकिन 'राधे' में दिशा, जैकी की छोटी बहन के किरदार में नज़र आएंगी।

रणदीप हुड्डा और सलमान खान एक साथ हमें 'किक', और 'सुलतान' जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दे चुकी है| अब ये दोनों फिर एक बार धमाका करने आ रहे हैं, इसके निर्देशक प्रभुदेवा इससे पहले सलमान के साथ 'वॉन्टेड' और 'दबंग 3' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं|

इस फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी मुख्य भूमिका में दिखेंगी और साथ ही रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ, मेघा आकाश, भरत, गौतम गुलाटी, ज़रीना वाहब और आइटम सॉन्ग में जैकलीन फर्नान्डीज़ भी नज़र आने वाली हैं| हिंदी सिनेमा प्रेमी इसके रिलीज़ होने का बेताबी के साथ इंतजार कर रहे हैं|
तमन्ना भाटिया ने 'नशा' सॉंग में बिखेरा जलवा, अजय देवगन स्टारर 'रेड 2' का पहला गाना हुआ रिलीज़!

क्राइम थ्रिलर ‘रेड 2’ के ट्रेलर की अपार सफलता के बाद, फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के साउंडट्रैक की शुरुआत पहले गाने

Friday, April 11, 2025
'भूल चूक माफ़' ट्रेलर रोमांस, महत्वाकांक्षा और टाइम लूप ट्विस्ट की एक दिल को छू लेने वाली कहानी!

बहुप्रतीक्षित रोमांटिक कॉमेडी भूल चूक माफ़ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, जो प्यार, ज़िंदगी और हंसी-मज़ाक से भरी कहानी की एक

Friday, April 11, 2025
बैसाखी दी रात सितारों के साथ: स्टार प्लस ला रहा है अपने शोज़ का धमाकेदार संगम!

स्टार प्लस हमेशा से भारतीय मूल्यों, संस्कृति और भावनात्मक जुड़ाव को खूबसूरती से दिखाने के लिए जाना जाता रहा

Friday, April 11, 2025
मलाइका ने अपनी पसंदीदा और निजी जीवन की कई दिल को छू लेने वाली झलक साझा की!

हमेशा स्टाइलिश रहने वाली बॉलीवुड दिवा और फिटनेस आइकन मलाइका अरोड़ा ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत

Wednesday, April 09, 2025
सोनी सब के वीर हनुमान अभिनेता माहिर पांधी और हिमांशु सोनी ने हनुमान जयंती से पहले दिल्ली में श्रद्धांजलि अर्पित की!

सोनी सब की महाकाव्य पौराणिक गाथा, वीर हनुमान युवा मारुति के साहसिक कारनामों से दर्शकों को आनंदित कर

Wednesday, April 09, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT