आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसकी शूटिंग भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर के पास चल रही थी, जिसका शेड्यूल कंगना ने पूरा कर लिया है| पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, "टीम तेजस ने राजस्थान का शेड्यूल पूरा कर लिया है, ये शूट पाकिस्तान बॉर्डर के करीब चल रहा था| फिल्म के टीम मेम्बर्स ने भी काफी मुश्किल हालात में शूट किया है|" अभिनेत्री के फैन्स इस पोस्ट को देखने के बाद जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं| देखिये-
बता दें कि इंडियन एयर फोर्स साल 2016 में महिलाओं को लड़ाकू भूमिकाओं में शामिल करने वाली देश की पहली डिफेंस फोर्स थी। सर्वेश मेवाड़ा निर्देशित यह फिल्म इसी ऐतिहासिक घटना से प्रेरित है, कंगना रनौत फिल्म 'तेजस' के अलावा तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की बायॉपिक फिल्म 'थलाइवी' में भी नज़र आएंगी। अभिनेत्री के फैन्स उनकी सभी फिल्मों के रिलीज़ होने का बेताबी के साथ इंतजार कर रहे हैं|