कुछ दिनों पहले आलिया भट्ट कोरोना से संक्रमित हो गई थी| इस बात की जानकारी अभिनेत्री ने खुद इन्स्टाग्राम स्टोरी पर फैन्स के साथ साझा की थी| उनसे पहले अभिनेता रणबीर कपूर की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी| इसके बाद आलिया ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, परन्तु उस समय वह नेगेटिव आई थी|
22 मार्च को बॉलीवुड के चोकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, इस बात की जानकारी अभिनेता ने इन्स्टाग्राम पर फैन्स को दी थी| उनके बाद हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता आमिर खान भी कोरोना संक्रमित हो गए थे| 1 अप्रैल को लिकप्रिय सिंगर और म्यूजिक निर्देशक बप्पी लहरी इसके कहर से बच नही पाए| 4 अप्रैल को बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार भी इस महामारी से संक्रमित हो गए थे| हिंदी सिनेमा की खूबसूरत अदाकारा कैटरीना ने इन्स्टाग्राम स्टोरी पर इस बात की जानकारी फैन्स को दी है|
इससे पहले विक्की ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा था कि, "सुरक्षा के सारे नियमों का पालन और हर चीज का ध्यान रखने के बावजूद वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं| मैं होम क्वॉरंटीन हो गए हैं और डॉक्टर के सलाह के अनुसार दवाइयां ले रहा हूँ। पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी उनके करीब आए हैं, वे कृपया अपना टेस्ट करवा लें। अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें।"
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के कोरोना संक्रमित हो जाने से यूजर्स ने इन दोनों को ट्रोल करना शुरू कर दिया है| इस बात के कयास पहले ही लगाए जा रहे थे कि विक्की के बाद क्या पता अभिनेत्री कैटरीना भी कोरोना पॉजिटिव हो जाएँ|