उस वीडियो में सुनील पाल ने कहा था कि, "डॉक्टर भगवान का एक रूप होते हैं, लेकिन ववर्तमान समय में 90 प्रतिशत डॉक्टरों ने दानव का रूप धारण कर लिया है| वह मरीजों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं, गरीब लोगों को डराया जा रहा है| लोगों को जबरदस्ती कोविड संक्रमित बता कर भर्ती किया जा रहा है, मरीज की मौत के बाद भी उनके नाम पर बिल बनाया जा रहा|"
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एसोसिएशन ऑफ मेडिकल कंसल्टेंट्स (मुंबई) की प्रेसिडेंट डॉ. सुष्मिता भटनागर ने सुनील पाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है| इसके बाद सुनील ने माफी मांगते हुए एक और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था|