अनन्या पांडे ने इंडस्ट्री में दो साल किये पूरे, ऐसा रहा अभिनेत्री का फ़िल्मी सफर!

Monday, May 10, 2021 16:11 IST
By Santa Banta News Network
अनन्या पांडे ने आज इंडस्ट्री में 2 साल पूरे कर लिए हैं। इन दो वर्षों में अभिनेत्री को आगे बढ़ते हुए और एक परफ़ॉर्मर के रूप में बदलते हुए देखा है। अनन्या ने शो-बिज़ में पैर जमाने के बाद से हर बार खुद को साबित किया है।

अपने सफ़र के बारे में बताते हुए अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, "पिछले दो वर्षों में यह एक शानदार सफ़र रहा है और मैं वास्तव में बहुत आभारी और धन्य हूं जो अपने सपने को जी रही हूं। अपने आस-पास के सभी लोगों के प्यार, प्रोत्साहन, ज्ञान और सलाह के बिना यहां होना संभव नहीं था। मैं उन सभी तकनीशियन, निर्देशकों, डीओपी और अभिनेताओं की हमेशा आभारी हूं, जिनके साथ मैंने काम किया है, क्योंकि मैंने उनमें से हर एक से बहुत कुछ सीखा है, जिन्हें मैं हमेशा याद रखूंगी। और मेरे प्रशंसकों के बिना कुछ भी संभव नहीं था (मुझे यह शब्द को पसंद नहीं है, इसलिए मैं उन्हें अननियन्स नाम से संबोधित करूंगी- एक ऐसा शब्द जो उन्होंने खुद के लिए तैयार किया है) जो असीम प्यार वे मुझे हर दिन बरसाते हैं वह मुझे दोगुना काम करने के लिए प्रेरित करता है। मुझे उम्मीद है कि मैं आगे भी कड़ी मेहनत करती रहूंगी, अपने आप को चुनौती देती रहूंगी, कभी भी सीखना बंद नहीं करूंगी और फिल्म के सेट पर और भी बहुत सारे एडवेंचर के लिए तैयार हूँ। `

अनन्या ने आगे कहा, "यह बहुत कठिन समय है, ऐसे में सब जल्द से जल्द ठीक हो जाये ये आशा और प्रार्थना करती हूँ और मैं सभी के लिए प्यार और प्रार्थना भेज रही हूं। उम्मीद है कि फिल्मों का जादू बहुत जल्द वापस आएगा!"

अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा,"Forever grateful for the love that pours in everyday ❤️ #2YearsOfSOTY2|"





उनकी पहली फ़िल्म, स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर ने आज एक युवा चमकते हुए चेहरे के लिए नए रास्ते खोले थे। अनन्या ने स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 से ले कर अपनी हर फिल्मों में चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं, जहां उन्होंने कॉलेज में एक लड़की की भूमिका निभाई थी, जिसके बाद पति, पत्नी और वो में अनन्या ने एक मैच्योरड लड़की और हाल ही में खाली पीली में एक बंबिया लड़की की भूमिका निभाई है। वह पैन-इंडिया फिल्म करने वाली सबसे कम उम्र की अभिनेत्री भी हैं।

पाइपलाइन में उनकी फिल्में उनके आने वाले सफ़र को बयां करती है जिसमें विजय देवरकोंडा के साथ पैन-इंडिया फिल्म लीगर, व दीपिका पादुकोण और सिद्धान्त चतुर्वेदी के साथ शकुन बत्रा की अनटाइटल्ड फ़िल्म शामिल है।
मोतियों से बनी वाइट ट्रांसपेरेंट बिकिनी में कंगना शर्मा ने सोशल मीडिया को किया पानी पानी!

हिंदी सिनेमा में फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' से डेब्यू करने वाली हॉट अदाकारा कंगना शर्मा आज के समय में किसी परिचय की मोहताज़

Thursday, May 08, 2025
पंजाब की कैटरीना कैफ: शहनाज़ गिल, फातिमा सना शेख और करण वीर मेहरा के साथ न्यू प्रोजेक्ट के लिए तैयार!

'बिग बॉस 13' में अपनी धमाकेदार भूमिका के लिए मशहूर हुई युवा अभिनेत्री शहनाज़ गिल की एक तस्वीर हाल ही में काफी

Thursday, May 08, 2025
बीच पर मस्ती करती अलाया एफ के सेक्सी स्टनिंग अवतार ने सोश्ल मीडिया पर मचाई सनसनी!

हिंदी सिनेमा की युवा अदाकारा अलाया एफ सोशल मीडिया पर हमेशा फैन्स के साथ जुड़े रहना पसंद करती हैं| अभिनेत्री का हॉट एंड

Thursday, May 08, 2025
काफी सर्जरी करने के बाद सिंगर पवनदीप राजन की हालत पहले से ठीक!

अगर आपको पता हो कुछ दिनों पहले सिंगर पवनदीप राजन का एक्सीडेंट हुआ था| जिसकी खबर इंटरनेट पर आते ही फैन्स में

Thursday, May 08, 2025
ऑपरेशन सिंदूर पर क्यों नही आया बॉलीवुड के किसी भी खान का रिएक्शन!

कुछ दिनों पहले पहलगाम में एक आतंकी हमला हुआ था, जिसमें अनेक बेकसूर लोग अपने जान से हाथ धो बैठे थे| इसके जवाब

Thursday, May 08, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT