बता दें कि हाल ही में इस फिल्म के तमिल वर्जन को बिना किसी कट या रोक टोक के 'यू' सर्टिफिकेट दे दिया गया है| इसकी ख़ुशी अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर लोगों के साथ साझा की है, पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा कि, "थलाइवी के तमिल वर्जन को यू सर्टिफिकेट मिला है, जिसका मतलब ये है कि क्वीन और मणिकर्णिका के बाद मेरी एक और फिल्म को बच्चे भी अपने माता-पिता और दादा-दादी के साथ एंजॉय कर सकेंगे|" इसको देखने के बाद इन्टरनेट यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं|
कुछ समय पहले ही कंगना को 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' और 'पंगा' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है| वर्तमान समय में अभिनेत्री 'थलाइवी' के साथ दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं|
पहले यह 26 जून 2020 को रिलीज़ होने वाली थी, परन्तु कोरोना और लॉकडाउन के कारण इस डेट को पोस्टपोन कर दिया गया था| उसके बाद इसे हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में 23 अप्रैल 2021 बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया जाना था, परन्तु उस डेट पर भी कोरोना की स्थिति सामान्य न होने के कारण इसके प्रदर्शन को अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया गया है|