कुछ समय पहले ही सलू के वकील ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ये केस फिल्म 'राधे' के रिव्यू को लेकर नही किया गया है, बल्कि अभिनेता के उपर लगे भ्रष्टाचार, मनी लॉन्डरिंग के आरोपों के कारण किया गया है| बता दें कि अभिनेता ने कमाल खान द्वारा पोस्ट किए गए अपमानजनक ट्वीट और वीडियो के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज़ किया था, जिसके बाद अब न्यायाधीश ने ये आदेश पारित किया है|
सलमान खान के वकील ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा था, "इस केस में डिफेंडेंट, मिस्टर कमल राशिद खान ने अनेक ट्वीट्स और वीडियोज पोस्ट किये हैं जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि सलमान की सामाजिक संस्था बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन, हेरफेर और मनी लॉन्डरिंग के काम कर रही है|" केआरके ने सोशल मीडिया पर सलमान खान और उनके पिता सलीम खान से प्रार्थना करते हुए कहा था, वह भविष्य में उनकी किसी भी फिल्म का रिव्यू नहीं करेंगे, कृपया करके उनका केस वापस ले लिया जाए| इस केस में अब अदालत अगली सुनवाई 2 अगस्त को करने वाली है|