दिलीप ने हिंदी सिनेमा में फिल्म 'ज्वार भाटा' (1944) से कदम रखा था, उन्होंने करीब छह दशक तक दर्शकों का अपने बेहतरीन अभिनय के द्वारा मनोरंजन किया था| वह 'मधुमति', 'मुगल-ए-आजम', 'नया दौर', 'राम और श्याम' 'अंदाज', 'दीदार', 'देवदास', जैसी सुपरहिट फिल्मों में नज़र आ चुके थे| दिलीप को इंडस्ट्री से जितना सम्मान मिला है, उतना ही वह अपनी निजी जिंदगी में मुश्किलों में घिरे रहते थे|
जब अभिनेता की तबियत खराब रहने लगी तो उनके भाइयों का उनके साथ प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा होने लगा था| इस पुरे विवाद की जड़ दिलीप का बंगला नंबर-16 था जो 1,600 वर्ग मीटर में फैला था और जिसकी कीमत 250 करोड़ के आस-पास बताई जा रही थी| अभिनेता आखिरी बार बड़े पर्दे 1998 की फिल्म 'किला' में दिखाई दिए थे, इसके बाद वह अपने फैन्स से सोशल मीडिया पोस्ट के द्वारा जुड़े रहते थे| बॉलीवुड सेलेब्स और उनके करीबी रिश्तेदार सोशल मीडिया पर अपनी भावुक श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं, भगवान दिलीप जी की आत्मा को शांति दे|