अपनी आत्मकथा की लॉन्चिंग के मौके पर दिलीप कुमार ने अपनी बेगम साहिबा यानी सायरा बानों के साथ अपने रिश्तें की पुरानी यादों को ताजा करते हुए बताया कि एक बार उन्होंने सायरा के साथ एक फिल्म में काम करने से मना कर दिया था।
जबकि दिलीप ये भी जानते थे कि सायरा उन पर हद से भी ज्यादा फ़िदा थी। लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने सायरा के साथ काम करने से मना कर उन्हें नाराज कर दिया था।
इसकी वजह बताते हुए दिलीप ने कहा कि सायरा उनके साथ पर्दे पर काम करने के लिए बहुत छोटी थी। जबकि सायरा की दिलीप के लिए दीवानगी के बारे में सभी को पता था। सायरा के मन में दिलीप साहब के लिए ये प्रेम 1952 में आई दिलीप कुमार की फिल्म 'आन' देखने के बाद जागा था। जिसके बाद उन्होंने ठान ली थी कि उन्हें शादी करनी हैं तो सिर्फ उन्ही के साथ।
हालाँकि सायरा और दिलीप की उम्र में आधी उम्र का फर्क था, जहाँ सायरा 22 की थी वहीं दिलीप की उम्र 40 साल थी। लेकिन सायरा की जिद के सामने सभी के साथ दिलीप को भी झुकना पड़ा। जिसका नतीजा ये हुआ कि दोनों की 1966 में उनकी शादी हो गई।
दिलीप कुमार ने इस बात का खुलासा 'दिलीप कुमार : सब्सटांस एंड द शैडो' किया है।
दिलीप कुमार (91) ने उसमें लिखा है, "राम और श्याम' मेरे लिए बहुत खास फिल्म थी क्योंकि जब यह फिल्म पुरा होने के करीब थी तब मैंने सायरा से विवाह किया था। इससे पहले मैं कुछ वजहों से उनके साथ काम करने के लिए भी राजी नहीं था।"
Saturday, June 14, 2014 15:14 IST