अभिनेत्री कैटरीना कैफ और सलमान खान के बीच अक्सर मनमुटाव की बातें सुनने को मिलती हैं लेकिन कैटरीना को जब भी सलमान की प्रशंसा करने का मौका मिलता है तो वह उसे हाथ से जाने नहीं देतीं। अभिनेत्री ने सलमान की प्रशंसा करते हुए कहा है कि सलमान खान के बिना बॉलीवुड में उनकी यात्रा बहुत ही कठिन होती।
मीडिया रिपोर्टों में चर्चा है कि कैटरीना इन दिनों रणवीर कपूर के साथ डेटिंग कर रही हैं। 31 वर्षीया अभिनेत्री ने कहा कि सलमान खान बड़े ही शानदार अभिनेता और व्यक्ति हैं।
कैटरीना ने एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में कहा, 'सलमान मेरे जीवन और मेरे फिल्मी करियर का बहुत ही अहम हिस्सा रहे हैं। सलमान और उनके परिवार से मेरे बड़े ही अच्छे रिश्ते हैं। वे लोग बहुत अच्छे हैं। मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं। मैं अब तक जितने भी लोगों से मिली हूं उनमें वे सबसे ज्यादा सम्मानित लोग हैं।"
अभिनेत्री ने कहा, "सलमान बहुत ही शानदार व्यक्ति हैं। वह बेजोड़ हैं। आपको सलमान की तरह दुनिया में बहुत कम लोग मिलेंगे। वह हमेशा मेरे जीवन का अहम हिस्सा बने रहेंगे। उनके बिना मेरा फिल्मी करियर बहुत ही कठिन होता।"
Saturday, March 14, 2015 11:48 IST