अक्षय कुमार और करीना कपूर की ऑनस्क्रीन जोड़ी जितनी शानदार है, उनकी रियल लाइफ दोस्ती भी उतनी ही शानदार है। दोनों सिल्वर स्क्रीन पर काफी तरोताजा और चुस्त-दुरुस्त नजर आते हैं। एक और मजेदार बात कि अक्षय सिर्फ करीना के अभिनय से ही प्रभावित नहीं हैं बल्कि करीना के व्यक्तित्व से भी काफी प्रभावित हैं।
जहाँ कुछ ही दिनों पहले अक्षय ने करीना कपूर को खुद का लक्की चार्म बताया था वहीं अब अक्षय ने करीना की जी खोल कर तारीफ़ करते हुए उन्हें अमेज़िंग लेडी कहा है।
अक्षय ने अपने ट्विटर पर लिखा है, "तेरी मेरी कहानी के लिए आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया! इस अमेज़िंग लेडी के बिना यह संभव ही नहीं हो सकता था।"
अक्षय और करीना की जोड़ी एक बार फिर से 'गब्बर इज़ बैक' में नजर आएगी। इस फिल्म में करीना कपूर मेहमान भूमिका में होंगी। वहीं करीना के अलावा अक्षय फिल्म में श्रुति हासन के साथ भी रोमांस करते नजर आएँगे।
कृष द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1 मई को सिनेमा घरों में होंगी।
Thursday, April 16, 2015 15:06 IST